WPL Winner Prize Money: मुंबई इंडियंस ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर WPL 2025 के फाइनल में अपना दूसरा महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता. तीन बार WPL का फाइनल खेलने वाली दिल्ली की झोली इस बार भी खिताब से खाली रही. एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता के बाद विनर और रनरअप के ऊपर पैसों की बारिश की गई. DC vs MI
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला 15 मार्च 2025 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर दूसरी बार WPL का खिताब अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल छा गया. हालांकि बीसीसीआई ने WPL 2025 की पुरस्कार राशि की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, लेकिन माना जा रहा है कि इनामी राशि पिछले सीज़न के समान ही रही. WPL Runner up Prize Money.
पिछले सीजन की तर्ज पर विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई. यानी दिल्ली की हार के बावजूद उसको मालामाल किया गया. दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लीग मैचों के दौरान उसने मुंबई को हराया था. लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा.
#TATAWPL 2025, you have been incredible 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
📸📸 We leave you with the 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 of this edition- 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 🏆#DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/yyyfVVAog3
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेता
टूर्नामेंट में व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी सम्मानित किया गया. सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों के तहत दोनों खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
मुंबई इंडियंस की इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने WPL 2025 में 9 पारियों में 493 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की. उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े. रन बनाने के मामले में एलीस पेरी (372 रन) दूसरे स्थान पर रहीं. फाइनल में साइवर-ब्रंट ने 30 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके.
मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज अमेलिया केर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. न्यूजीलैंड की इस स्पिनर ने 10 मैचों में कुल 18 विकेट झटके, जिसके लिए उन्होंने 287 रन खर्च किए. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टूर्नामेंट की पर्पल कैप से सम्मानित किया गया.
Wicket-Taking Sensation 🫡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
Amelia Kerr clinches the Purple Cap, with a phenomenal 18 wickets! 🙌 👏#TATAWPL | #DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/9KEPR2yxSw
WPL फाइनल मैच का हाल
मुंबई इंडियंस ने 149/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने 66 रन और नेट साइवर-ब्रंट ने 30 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 141/9 रन ही बना सकी. नेट साइवर-ब्रंट ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अमेलिया केर ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मुंबई ने 8 रन से जीत दर्ज कर दूसरी बार खिताब जीता.
विराट कोहली T20I में संन्यास से करेंगे वापसी? इस शर्त पर कर सकते हैं कमबैक
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा