WTC Final: रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियों पर उठाए सवाल, आईपीएल को लेकर कही ये बात

WTC Final IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं. भारतीय गेंदबाजों को लेकर पोंटिंग ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने आइडल तैयारी नहीं की थी.

By Sanjeet Kumar | June 10, 2023 11:32 AM
feature

Ricky Ponting On Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के द ओवल में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया अब तक बैकफुट पर दिखाई दी है. भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में निराशजनक प्रदर्शन किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर ही सिमट गई और अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए भारत की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं.

WTC फाइनल के लिए नहीं की थी आर्दश तैयारी 

रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने आर्दश तैयारी नहीं की थी. तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारत पर आईसीसी के एक और फाइनल में हार का खतरा मंडराने लगा है. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी.’

भारतीय टीम की इन्हीं कमियों लेकर पोंटिंग ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वे अब तक पीछे ही रहे हैं. इस एक टेस्ट मैच के लिए उनकी तैयारी शायद आदर्श नहीं थी. उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल रहे थे. कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वहां आईपीएल खेल रहे थे. लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला.’

आईपीएल को लेकर कही ये बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि काफी कुछ व्यक्तिगत तैयारियों पर भी निर्भर करता है. पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे नहीं पता भारतीय बल्लेबाजों पर आईपीएल का कितना प्रभाव रहा. अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि उन्होंने हर तरह के रन बनाए हैं. अगर आप रहाणे से पूछते तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता. तो यह दोनों तरह से काम करने वाला है.’ पोंटिंग ने इस मौके पर अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें टीम से बाहर किये जाने पर हैरानी जतायी.

गेंदबाजो को लेकर कही ये बात

रिकी पोटिंग ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने शार्दुल ठाकुर से क्या बात की थी. पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने शार्दुल से बात की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें परेशानी महसूस होने लगी है क्योंकि उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं मिल पा रही है. जितनी गेंदबाजी उन्होंने डेढ़ दिन में की है, उतनी पूरे आईपीएल में नहीं की थी.’

Also Read: WTC FINAL: खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने की चीटिंग! पूर्व पाकिस्तानी ने बॉल टेम्परिंग का लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version