WTC Final: टीम इंडिया की हार के बाद क्यों ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा? विराट कोहली की वाइफ को फैंस ने दी ये नसीहत
Anushka Sharma WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है.
By Sanjeet Kumar | June 11, 2023 6:06 PM
Virat Kohli Anushka Sharma WTC Final 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया. इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए. कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी यह मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं. वहीं भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का को ट्रोल किया. उनको लेकर कई तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं.
टीम इंडिया की हार के बाद ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा
लंदन के ओवल में खेले गए इस मैच के पांचवें दिन विराट कोहली भारत की दूसरी पारी में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उदास हो गईं. उनकी कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई हैं. लेकिन उनकी तस्वीरों को शेयर करने के साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है. अनुष्का को लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं. कुछ लोग अनुष्का को कोहली और टीम इंडिया के लिए पनौती बता रहे हैं तो कुछ उन्हें स्टेडियम न आने की नसीहत दे रहे हैं.
India win % is 0 when Anushka Sharma present in the stadium in ICC tournaments. pic.twitter.com/kI0m0JpGiG
I've noticed a pattern whnevr Anushka is present at the stadium during matches. I kindly request you to consider not attending matches. Hoping for best! Bahut hogya…Call me Misogynist but please ban Anushka Sharma from Stadium 🏟️#WTCFinals#ViratKohli#ICCWorldTestChampionshippic.twitter.com/C9Q4l7c1iJ
— Narendra Chad Modi ❤️🔥 (@Abhinav__21) June 11, 2023
WTC फाइनल में भारत की करारी हार
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात देने के साथ खिताब को अपने कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 469 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को को 444 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर सिमट गई और खिताब हार गई. भारतीय टीम इस मुकाबले में हर डिपार्टमेंट में फेल नजर आई.