WTC Final के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने करवाया धांसू फोटोशूट, नयी जर्सी में दिखा अलग तेवर, देखें PHOTOS

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है. 7 जून से होने वाले इस खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया का फोटोशूट करवाया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम नजर आ रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | June 5, 2023 3:19 PM
feature

Team India Photoshoot WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप का फाइनल लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. इस खास मुकाबले के लिए एक नई जर्सी लॉन्च की गई है, जिसको पहनकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धमाकेदार फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पूरी टीम नजर आ रही है.

भारतीय टीम के फोटोशूट की तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं. एडिडास के साथ करार के बाद ये टीम का पहला मैच है. इस जर्सी पर आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 लिखा हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल समेत पूरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ है.

भारतीय टीम के इस फोटोशूट में सभी खिलाड़ी काफी एग्रेसिव नजर आ रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के इस फोटोशूट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि एडिडास ने साल 2028 तक के लिए बीसीसीआई के साथ करार किया है. वह टीम इंडिया की जर्सी डिजाइन करेगी और बनाएगी.

WTC फाइनल से कुछ दिन पहले ही एडिडास ने भारतीय टीम की नई जर्सी लांच की. नई जर्सी के साथ भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फोटोशूट कराया. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ये पहला फाइनल होगा.

पिछले सीजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी.

इस मुकाबले में बतौर कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस आमने सामने होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा पर जीत किसकी होगी यह देखना दिलचस्प होगा.

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेट कीपर).

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version