चौथे और पांचवे दिन हो सकती है बारिश
ओवल में मुकाबले के चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभवाना है. शनिवार को बारिश की 70% संभावना और तूफान के साथ 28% संभावना के साथ भारी बौछार की उम्मीद है. परिणामस्वरूप, चौथे दिन खेल को कुछ घंटों के लिए रोका जा सकता है. वहीं फाइनल के पांचवें दिन यानी 11 जून को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है. वहीं 35 प्रतिशत तूफान आने के चांस हैं. ऐसे में फैंस अब बाकी दोनों दिन बारिश होने की दुआ कर रहे हैं.
रिसर्व डे के दिन होगा मुकाबला
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर चौथे (10 जून) या पांचवें (11जून) दिन अगर बारिश की वजह खेल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा निकालने के लिए छठे दिन यानी 12 जून को भी मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल का नतीजा भी रिजर्व डे वाले दिन यानी छठे दिन निकला था.
भारत को जीत के लिए करिश्मे की उम्मीद
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 294 रनों पर ही ढे़र हो गई. वहीं दूसरी पारी में खेल का तीसरा दिन खत्म होने के बाद कंगारूओं ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है. भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी.
Also Read: WTC Final: रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियों पर उठाए सवाल, आईपीएल को लेकर कही ये बात