WTC Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, कमिंस ने खेला बड़ा दांव

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस ने ओपनर के तौर पर उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह देकर सभी को चौंका. वह डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे.

By AmleshNandan Sinha | June 10, 2025 7:58 PM
an image

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की पूर्व संध्या पर अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है. कप्तान पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मार्नस लाबुशेन को चुना है, उम्मीद है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी इस स्थान के लिए दीर्घकालिक समाधान हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के फॉर्म में आने के बाद डेविड वॉर्नर की जगह भर जाएगी. इस जगह के लिए कई बल्लेबाजों को आजमाया गया है. लाबुशेन ने कभी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग नहीं की है. उन्होंने 2022 के अंत से अपने नाम पर सिर्फ एक टेस्ट शतक बनाया है और इस महीने की शुरुआत में काउंटी टीम ग्लैमरगन के लिए दो मैचों में छाप छोड़ने में असफल रहे.

कमिंस ने ओपनर पर खेला बड़ा दांव

पैट कमिंस के इस फैसले से काफी लोग हैरान हैं. काफी बहस के बाद, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तेज गेंदबाजी में बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कमिंस के जोड़ीदार के रूप में स्कॉट बोलैंड को हराकर दौड़ जीत ली. हेज़लवुड ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने के बाद से कोई लाल गेंद वाली प्रतियोगिता नहीं खेली है, बोलैंड ने उस सीरीज के शेष भाग के लिए ऑस्ट्रेलिया की लाइन-अप में अपनी जगह बनाई और सिडनी में श्रृंखला के अंतिम मैच में 10 विकेट लेकर प्रभावित किया.

कैमरून ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

इस बीच, हेजलवुड ने पिछले हफ़्ते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल जीता और 4 जून की रात को ही लंदन पहुंचे. ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी कैमरून ग्रीन के साथ प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जो अक्टूबर 2024 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. ग्रीन को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और उन्होंने अक्टूबर में सर्जरी करवाने का फैसला किया था. अब एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए, ग्रीन ग्लूस्टरशायर के साथ अपने काउंटी कार्यकाल के दौरान तीन शतकों के दम पर आगामी WTC फाइनल में प्रवेश कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर) पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन , जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें…

MPL Viral Video: गजबे का कर दिया रनआउट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लिया संन्यास, आईपीएल में मचा चुका है कोहराम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version