ग्रीन ने विराट कोहली को बताया बड़ा खतरा
आईपीएल में व्यस्त होने के कारण कैमरून ग्रीन देर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने गुरुवार को ही पहली बार ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया. डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटे ग्रीन ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली की तारीफ की. ग्रीन का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली, वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं.’
ग्रीन ने रोहित को बताया बेहतरीन कप्तान
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलकर लौटे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लगता है कि उन्हें टी-20 प्रारूप से टेस्ट प्रारूप में ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा, ‘जब आप मैदान पर होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता. मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके.’ उन्हें इस बात की उम्मीद है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के डग आउट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ बिताए क्वालिटी टाइम का उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में लाभ मिलेगा. ग्रीन ने रोहित को बेहतरीन कप्तान भी बताया.
ग्रीन ने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई के लिए खेलते हुए 50.22 की औसत से 452 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट भी लिए. आईपीएल के दौरान ग्रीन ने रोहित शर्मा के साथ काफी समय बिताया, लेकिन WTC Final में यह दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के धुर-विरोधी बनेंगे. ग्रीन ने रोहित की कप्तानी में खेलकर जो भी कुछ उनके बारे में सीखा वह उसका इस्तेमाल इस मैच में करना चाहेंगे.
Also Read: MS Dhoni की दीवानगी, फैन ने अपनी शादी कार्ड पर छपवाई धोनी की तस्वीर, देखें वायरल फोटो