WTC Final के पहले टीम इंडिया और कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय उच्चायुक्त के कमिश्नर से की मुलाकात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस धमाकेदार मुकाबले के भारतीय टीम और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कमिश्नर दोराईस्वामी से मुलाकात की है.

By Saurav kumar | June 4, 2023 9:17 PM
an image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच इस धमाकेदार मुकाबले से पहले भारतीय टीम और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कमिश्नर दोराईस्वामी से मुलाकात की है. टीम इंडिया और उच्चायुक्त की मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ गई है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के पहले भारतीय टीम ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कमिश्नर दोराईस्वामी से मुलाकात की है. टीम के इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कमिश्नर दोराईस्वामी को ऑटोग्राफ दिया हुआ बैट देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा उच्चायुक्त के सदस्य को टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं भारतीय टीम के हेड कोच और टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात के बाद भारतीय उच्चायुक्त के कमिश्नर काफी खुश नजर आए हैं. उन्होंने मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम एक ऐसी संस्था है जो देश को एक सूत्र में बांधती है. उच्चायोग की टीम के रूप में, हमें किसी भी देश में टीम का दौरा करने पर हमेशा गर्व होता है और यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के दौरान, यह एक बड़ी बात है. हमने उन्हें शुभकामनाएं दीं है’

कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. अब दोनों टीमें में से जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह दुनिया की टेस्ट चैंपियन बनेगी. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version