WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम परंपरागत रूप से कई विवादों का हिस्सा रही है, क्योंकि वे बार-बार विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करते हुए अपनी सीमा लांघते रहे हैं. हालांकि पैट कमिंस की अगुआई वाली आधुनिक टीम को बहुत अलग माना जाता है, लेकिन इस टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान सीमा लांघी. लॉर्ड्स में WTC फाइनल के चौथे दिन प्रोटियाज को जीत के करीब पहुंचते देख, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टेम्बा बावुमा और उनके आदमियों को डराने के लिए ‘चोक’ शब्द का इस्तेमाल किया. WTC Final Temba Bavuma made a big allegation of sledging on Australia
ऑस्ट्रेलिया ने पार की स्लेजिंग की सारी हदें
ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने टेम्बा बावुमा – एडेन मार्करम की साझेदारी को तोड़ने के लिए अपनी सारी तरकीबें आजमाने की कोशिश की. दक्षिण अफ्रीका को WTC फाइनल में जीत दिलाने में मदद करने के बाद बातचीत के दौरान, बावुमा ने कहा कि वह बीच में बल्लेबाजी करते हुए ‘चोक’ जैसे शब्द सुन सकते थे. बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बावुमा ने कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उस खतरनाक शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुन सकते थे. वे शब्द थे चोक.’
यह जीत हमारे देश को करेगी प्रेरित : बावुमा
बावुमा ने आगे कहा, ‘हम बहुत विश्वास के साथ मैदान में उतरे थे और बहुत से संदेह भी थे. हम फाइनल में पहुंचे और हमने जो रास्ता चुना, उस पर संदेह था. इस जीत ने उस संदेह को खत्म कर दिया. यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हों, भले ही हम विभाजित हों.’ कप्तान ने कहा, ‘एक देश के तौर पर यह हमारे लिए किसी चीज का आनंद लेने, अपने मुद्दों को भूलने और वास्तव में एक साथ आने का मौका है. मुझे उम्मीद है कि यह हमारे देश को प्रेरित करेगा और प्रेरित करता रहेगा. खिलाड़ियों के इस समूह के लिए, बहुत सारे संदेह थे, लेकिन जिस तरह से हमने खेला, उसने उन सभी को मिटा दिया.’
फिर से चोकर्स नहीं कहलाएंगे : मारक्रम
प्रोटियाज स्पिनर केशव महाराज ने भी ‘चोकर्स’ टैग पर बात की, जिसके साथ दक्षिण अफ्रीका को लंबे समय तक रहना पड़ा है. उन्हें उम्मीद है कि यह शब्द अब इतिहास बन जाएगा. मैच के एकमात्र शतकवीर मारक्रम ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा होगा कि हमें यह बात फिर न सुननी पड़े. काम पूरा करना और उससे छुटकारा पाना इस टीम के लिए बहुत बड़ी बात है. अतीत में पूछे गए सभी सवालों का अब जवाब मिल गया है.’ दूसरी ओर, आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को वापसी की कोशिश में बदलाव की जरूरत है. कमिंस ने कहा, ‘इस टेस्ट मैच के बाद, सभी को फिर से बातचीत में शामिल होना पड़ेगा, इसलिए यह एक तरह से रीसेट जैसा है. शायद यह मेरे और चयनकर्ताओं के लिए अधिक बेहतर होगा कि वे बैठकर इस पर विचार करें.’
ये भी पढ़ें…
Watch: बेटे के हाथों में पकड़ाया WTC का गदा, फिर उठाया गोद में, बावुमा का दिल छूने वाला वीडियो
IND vs ENG: गंभीर की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया