एक और यौन शोषण के आरोप में फंसे यश दयाल, जयपुर में नाबालिग से बलात्कार का आरोप में दर्ज हुआ मामला

Yash Dayal: आरसीबी के तेज गेंदबाज़ यश दयाल पर जयपुर में 17 वर्षीय नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना आईपीएल 2025 के दौरान की बताई जा रही है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इससे पहले गाजियाबाद में भी उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है, जो कोर्ट में लंबित है.

By Anant Narayan Shukla | July 25, 2025 10:49 AM
an image

Yash Dayal: आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल एक नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर जयपुर में 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिसमें दयाल पर आईपीएल 2025 के दौरान नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. इससे पहले, यश दयाल पर गाजियाबाद में एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसका मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दयाल की पुलिस हिरासत पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब नया मामला, जिसमें 17 साल की नाबालिग शामिल है, यह उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

जयपुर में यश दयाल के खिलाफ FIR

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर के संगानेर सदर पुलिस स्टेशन में यश दयाल के खिलाफ नाबालिग पीड़िता द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यश ने पीड़िता को क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य का वादा करके 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. संगानेर सदर पुलिस स्टेशन के SHO अनिल जयमैन ने बताया कि पीड़िता की यश से मुलाकात क्रिकेट खेलते समय हुई थी. दो साल पहले, जब पीड़िता नाबालिग थी, तब यश ने उसे क्रिकेट में करियर का लालच देकर कई बार बलात्कार किया.

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि आईपीएल 2025 के दौरान यश दयाल जयपुर में RR बनाम RCB मैच के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने पीड़िता को सीतापुरा इलाके के एक होटल में बुलाया और उसका यौन शोषण किया. लंबे समय तक चुप्पी, भावनात्मक ब्लैकमेलिंग और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न के बाद, पीड़िता ने 23 जुलाई 2025 को आधिकारिक शिकायत दर्ज की.

जयपुर पुलिस ने बताया कि चूंकि पहला बलात्कार तब हुआ था जब पीड़िता 17 साल की नाबालिग थी, इसलिए मामला POCSO एक्ट 2012 के तहत दर्ज किया गया है. यदि यश दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें कड़ी सजा हो सकती है, जिसमें कई साल की जेल भी शामिल हो सकती है, क्योंकि POCSO एक्ट के तहत मामले तेजी से सुनवाई किए जाते हैं और सजा गंभीर होती है.

यूपी में भी दर्ज हुआ था मामला

यह एक महीने में दयाल के खिलाफ बलात्कार का दूसरा मामला है. इससे पहले 8 जुलाई को दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने मे यौन शोषण का आरोप लगाकर एक लड़की ने मामला दर्ज कराया था. यवती ने भी यश पर शादी का वादा करके रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में दयाल पर एफआईआर भी दर्ज हुआ था. हांलाकि बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यश को राहत देत हुए अंतरिम गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. 

लेकिन जयपुर के इस मामले में दयाल की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. जयपुर पुलिस अब होटल फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की मेडिकल जांच भी हो चुकी है. चूँकि किशोरी ने 17 साल की उम्र में बलात्कार का आरोप लगाया है, इसलिए मामला पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. अगर यश दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें कम से कम 10 साल की कैद, जो आजीवन कारावास तक बढ़ सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-

तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो

भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version