Yash Dayal की इंस्टाग्राम स्टोरी पर मचा बवाल, माफी मांगने के बाद अब किया नया खुलासा
Yash Dhayal Instagram Story: आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह से 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के खाने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल की एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंगामा मच गया. वहीं उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, कि ये पोस्ट उन्होंने नहीं की और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.
By Sanjeet Kumar | June 6, 2023 8:05 AM
Yash Dhayal Instagram Story: आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर खेलने वाले यश दयाल एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. इसकी वजह खुद उनकी तरफ से शेयर की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी है. यश दयाल वही गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर केकेआर को जीत दिलाई थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में इस्लाम विरोधी पोस्ट शेयर किया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि दयाल ने कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर लोगों से माफी भी मांग ली. लेकिन शाम होते-होते यश दयाल ने एक बयान में कहा, कि ये दोनों पोस्ट उन्होंने नहीं की और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.
दरअसल, यश दयाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो स्टोरी शेयर की. यह तस्वीर बीते दिनों दिल्ली में हुए ‘साक्षी हत्याकांड’ से जुड़ी हुई थी. हालांकि, दयाल ने जल्द ही अपनी स्टोरी डिलीट कर दी और फिर लोगों से माफी मांग ली. उन्होंने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर कर लिखा, ‘दोस्तो, मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो गलती से शेयर हो गई थी. प्लीज नफरत ना फैलाएं. धन्यवाद. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं.’ लेकिन उनके माफी मांगने तक काफी देर हो चुकी थी. उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया. वहीं लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और गुजरात टाइटंस से इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, सोमवार शाम को इस बवाल पर यश दयाल की तरफ से बयान जारी किया गया. इसमें उनका कहना है कि दोनों ही स्टोरी उन्होंने पोस्ट नहीं की है. उन्होंने बयान में कहा, ‘मेरे इंस्टा हैंडल से आज दो स्टोरी पोस्ट की गईं. ये दोनों ही स्टोरीज मैंने नहीं डाली हैं. मैंने अथॉरिटीज को ये बात बता दी है. मुझे लगता है कि कोई और मेरे इंस्टा हैंडल को यूज कर रहा है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और जो तस्वीर मेरे इंस्टा हैंडल से शेयर की गई मैं उस विचारधारा में यकीन नहीं रखता.’
He is Yash Dayal, GT bowler.
He plays with bowlers like shami, Rashid and Noor Ahmad for GT.
In IPL 2023, when KKR needed 29 runs in last over, Rinku singh smashed him for 5 consecutive sixes.
Today He has posted this Instagram story on his account.
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) June 5, 2023
आपको बता दें कि 26 वर्षीय यश दयाल 2018 से उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि इस साल 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच रिंकू सिंह से एक ओवर में पांच छक्के खाने के बाद वह काफी चर्चा में आ गए थे. उसके बाद एक महीने से अधिक समय तक उन्होंने कोई मैच नहीं खेला. हालांकि उसके बाद उन्हें दो मैचों में खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2022 से पहले गुजरात की टीम ने उन्हें खरीदा था. उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में नौ मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 9.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए थे.