इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह घटना घटी. यह एक शॉर्ट लेंथ गेंद थी, जिसकी रफ्तार सिर्फ 126 किमी प्रति घंटा थी. जायसवाल ने इसे रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर तेजी टकराई, जिससे उसका हैंडल टूट गया. बल्ले की हालत देखकर खुद जायसवाल भी हैरान रह गए और तुरंत नया बल्ला मंगवाना पड़ा. हालांकि यह कोई तेज़ गति वाली गेंद नहीं थी, लेकिन जिस जगह पर गेंद लगी, उसने बल्ले की कमजोर कड़ी को तोड़ दिया.
यशस्वी का ब्ल्ला बदलने के लिए टीम से बाहर किए गए करुण नायर आए. उन्होंने चार-पांच बल्लों के साथ जायसवाल को बैट चुनने का मौका दिया. नायर को इस सीरीज में अब तक तीन मैचों में मौका मिला, लेकिन वे अपने डियर क्रिकेट से मिले मौके को अच्छे से नहीं भुना पाए. करुण नायर ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 21.83 की औसत से 131 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रहा. उन्हें अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में आजमाया गया, लेकिन वे टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. खासकर जब टीम को मुश्किल हालात में टिककर खेलने की जरूरत थी, तब भी नायर प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन
भारतीय टीम मैनचेस्टर में आजतक कोई मैच नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने अपने इतिहास में इस मैदान पर अब तक कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से कोई मैच नहीं जीता है. अब शुभमन गिल के ऊपर दोहरा दबाव होगा. एक मैच को जीतना ताकि सीरीज में बने रह सकें और दूसरा- मैच जीतिए ताकि इतिहास भी बदल सकें.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
इन्हें भी पढ़ें:-
डिविलियर्स ने मचाया गदर, युवराज की टीम हुई ढेर, WCL में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, पॉइंट्स टेबल में भी इंडिया का बुरा हाल
Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच
हार्दिक पांड्या की बादशाहत पर खतरा, 7 पायदान की छलांग लगाकर नजदीक पहुंचा ये ऑलराउंडर