संघर्ष से सफलता तक का सफर
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक साधारण परिवार में हुआ था. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट को अपना सपना बनाकर जी-जान से मेहनत की. आज वह न केवल टीम इंडिया का हिस्सा हैं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.
क्रिकेट से अब शिक्षा क्षेत्र में नई भूमिका
बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार, रिंकू सिंह को बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है. इस पद पर उनकी जिम्मेदारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक माहौल तैयार करना होगी. यह फैसला राज्य सरकार की उस नीति को दर्शाता है, जिसमें खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों के बीच मजबूत सेतु स्थापित किया जा रहा है.
शानदार रहा है रिंकू का इंटरनेशनल करियर
रिंकू सिंह ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टी20 में 546 रन और वनडे में 55 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं और टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. आईपीएल 2024 में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.