Video: रोहित-विराट का रिटायरमेंट; भावुक हुए योगराज सिंह, युवी की दिलाई याद, BCCI को किया आगाह

Yograj Singh Reaction on Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. योगराज सिंह ने दोनों के संन्यास को भावुक लम्हा बताते हुए कहा कि टीम में अब बड़ा खालीपन रह जाएगा. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी था और दोनों समय से पहले रिटायर हुए हैं.

By Anant Narayan Shukla | May 14, 2025 1:17 PM
an image

Yograj Singh on Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से दुनिया भर के दिग्गजों की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं. हैं. रोहित शर्मा ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से 7 मई को और विराट कोहली ने 12 मई को रिटायरमेंट ले लिया. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के दो दिग्गजों के संन्यास पर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने उनके संन्यास पर भावुक और मुखर प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को एनआई से बात करते हुए, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इन दोनों महान खिलाड़ियों के जाने से बनने वाले खालीपन पर बात की.

योगराज ने कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में क्या कद और प्रभाव को रेखांकित करते हुए, “विराट एक बड़ा खिलाड़ी है, इसलिए इसका नुकसान तो होगा ही,” उन्होंने साल 2011 के उस दौर की तुलना की, जब कई बड़े खिलाड़ी एक साथ टीम से बाहर हुए थे. योगराज ने कहा, “जब 2011 में कई खिलाड़ियों को हटाया गया, रिटायर कराया गया या मजबूर किया गया, तो टीम बिखर गई और आज तक दोबारा खड़ी नहीं हो सकी.”

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि “हर किसी का समय आता है,” लेकिन उनका मानना है कि विराट और रोहित में अभी भी क्रिकेट बचा हुआ है. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि विराट और रोहित में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है.” अपने बेटे युवराज सिंह के संन्यास को याद करते हुए योगराज बोले, “मैंने युवी से कहा था कि ये सही समय नहीं है रिटायरमेंट का. जब तक चल सकते हो, तब तक मैदान मत छोड़ो.” योगराज ने मौजूदा दौर में युवाओं पर बढ़ती निर्भरता की आलोचना करते हुए कहा कि इससे टीम अस्थिर हो सकती है. उन्होंने आगाह किया, “अगर आप पूरी टीम युवाओं से भर देंगे, तो वह हमेशा बिखर जाएगी.” 

उन्होंने यह भी कहा कि शायद विराट को लग रहा है कि अब उसे कुछ हासिल नहीं करना है. यह संकेत देते हुए कि आत्मिक संतोष कोहली के फैसले की वजह हो सकता है. रोहित शर्मा के बारे में योगराज कुछ ज्यादा ही मुखर दिखे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सही समर्थन मिला होता, तो वे और लंबा टेस्ट करियर खेल सकते थे.

योगराज ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को सिर्फ एक ऐसा इंसान चाहिए था जो रोज सुबह 5 बजे उठाकर दौड़ने को कहता.” उन्होंने अपनी बात में जोड़ा कि रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग, ये दो खिलाड़ी समय से पहले रिटायर हो गए.” योगराज ने आगे कहा, “महान खिलाड़ियों को तब तक खेलना चाहिए जब तक वे 50 साल के न हो जाएं… मुझे इनके संन्यास से दुख है क्योंकि अब कोई नहीं बचा जो युवाओं को प्रेरणा दे सके.” रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में जबकि विराट कोहली ने 36 साल की आयु में संन्यास ले लिया है. विराट ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जबकि रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया में हिस्सेदारी की. 

केएल राहुल नहीं नंबर 4 पर विराट का उत्तराधिकारी ये बल्लेबाज, वसीम जाफर ने बताया नाम

‘सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का’, मो. शमी हुए भयंकर गुस्सा, वाह महाराज… कह जमकर लगाई लताड़

दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ vs विराट कोहली? टोटल रिकॉर्ड्स पर एक नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version