‘ऐसे बात नहीं कर सकते’, केएल राहुल को अंपायर धर्मसेना ने दी चेतावनी, इस बात पर बढ़ा मामला

KL Rahul Kumar Dharmasena Verbal Spat: द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन विवादों का एक नया रूप देखने को मिला. बेन डकेट के आउट होने पर आकाशदीप ने कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सेंड-ऑफ दिया. इसके बाद जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो चौका लगाने के बाद और बढ़ गई. मामला गरमाने पर अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली.

By Anant Narayan Shukla | August 2, 2025 10:26 AM
an image

KL Rahul and Kumar Dharmasena Verbal Spat: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में तनाव बढ़ता जा रहा है और माहौल और भी गरमाता जा रहा है. द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट का विकेट गिरने के बाद आकाशदीप उनके कंधे पर हाथ रखकर सेंड ऑफ करते दिखे. इसके बाद  जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. रूट को कृष्णा की छींटाकशी पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रसिद्ध पर चौका लगाने के बाद उनकी ओर बढ़ते हुए तैश में आकर कुछ कहा. मामला इतना गरमा गया कि ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और कुमार धर्मसेना को बीच-बचाव करने के लिए दोनों खिलाड़ियों से बात करनी पड़ी.

जब जो रूट प्रसिद्ध कृष्णा पर भड़क रहे थे, तब केएल राहुल ने अपने साथी का बचाव करने का फैसला किया. उन्होंने अंपायर कुमार धर्मसेना के पास जाकर पूछा कि मामला क्या है. हालांकि, श्रीलंकाई अंपायर को भारतीय ओपनर बल्लेबाज की बात और उनका लहजा पसंद नहीं आया और उन्होंने राहुल को उनके टोन के लिए फटकार लगाई. राहुल ने धर्मसेना से पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि भारतीय टीम सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करे और मैदान पर कुछ और न करे? 

केएल राहुल और कुमार धर्मसेना के बीच तीखी बहस 

लेकिन धर्मसेना ने जो रूट का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई गेंदबाज़ बल्लेबाज़ के इतने पास आकर बातें नहीं कर सकता. भारतीय ओपनर लगातार प्रसिद्ध कृष्णा का समर्थन करते रहे, लेकिन अंत में धर्मसेना ने राहुल के लहजे की आलोचना करते हुए कहा कि इस पर मैच खत्म होने के बाद चर्चा होगी. जो रूट और ऑन-फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच हुई पूरी बातचीत का वीडियो भी सामने आया है. देखें-

बातचीत का क्रम कैसा रहा?

राहुल: आप चाहते हैं हम क्या करें? चुप रहें?

धर्मसेना: क्या आपको अच्छा लगेगा अगर कोई गेंदबाज़ आकर आपके पास खड़ा हो और बातें करे? नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते. नहीं राहुल, हमें इस तरह नहीं जाना चाहिए.

राहुल: तो आप चाहते हैं कि हम बस बल्लेबाजी करें, गेंदबाजी करें और घर चले जाएं? 

धर्मसेना: हम मैच खत्म होने के बाद इस पर चर्चा करेंगे. आप इस तरह बात नहीं कर सकते.

ओवल टेस्ट की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जैक क्रॉली और बेन डकेट की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 245 रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त मिली. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम ने 52 रनों की बढ़त बना ली है. दिन का खेल समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद थे.

ये भी पढ़ें:-

OMG! 1 ओवर में 45 रन और 43 गेंद में 153, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश, देखें वीडियो

‘ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया’, मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, बताया जब भारत में आई मुश्किल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version