जब जो रूट प्रसिद्ध कृष्णा पर भड़क रहे थे, तब केएल राहुल ने अपने साथी का बचाव करने का फैसला किया. उन्होंने अंपायर कुमार धर्मसेना के पास जाकर पूछा कि मामला क्या है. हालांकि, श्रीलंकाई अंपायर को भारतीय ओपनर बल्लेबाज की बात और उनका लहजा पसंद नहीं आया और उन्होंने राहुल को उनके टोन के लिए फटकार लगाई. राहुल ने धर्मसेना से पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि भारतीय टीम सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करे और मैदान पर कुछ और न करे?
केएल राहुल और कुमार धर्मसेना के बीच तीखी बहस
लेकिन धर्मसेना ने जो रूट का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई गेंदबाज़ बल्लेबाज़ के इतने पास आकर बातें नहीं कर सकता. भारतीय ओपनर लगातार प्रसिद्ध कृष्णा का समर्थन करते रहे, लेकिन अंत में धर्मसेना ने राहुल के लहजे की आलोचना करते हुए कहा कि इस पर मैच खत्म होने के बाद चर्चा होगी. जो रूट और ऑन-फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच हुई पूरी बातचीत का वीडियो भी सामने आया है. देखें-
बातचीत का क्रम कैसा रहा?
राहुल: आप चाहते हैं हम क्या करें? चुप रहें?
धर्मसेना: क्या आपको अच्छा लगेगा अगर कोई गेंदबाज़ आकर आपके पास खड़ा हो और बातें करे? नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते. नहीं राहुल, हमें इस तरह नहीं जाना चाहिए.
राहुल: तो आप चाहते हैं कि हम बस बल्लेबाजी करें, गेंदबाजी करें और घर चले जाएं?
धर्मसेना: हम मैच खत्म होने के बाद इस पर चर्चा करेंगे. आप इस तरह बात नहीं कर सकते.
ओवल टेस्ट की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जैक क्रॉली और बेन डकेट की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 245 रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त मिली. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम ने 52 रनों की बढ़त बना ली है. दिन का खेल समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद थे.
ये भी पढ़ें:-
OMG! 1 ओवर में 45 रन और 43 गेंद में 153, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका
ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश, देखें वीडियो
‘ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया’, मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, बताया जब भारत में आई मुश्किल