Most Admired Person In World: सचिन तेंदुलकर दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, रोनाल्डो टॉप, कोहली को झटका

रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में ओवरऑल 18वें स्थान पर रहे. वहीं स्पोर्ट्स सूची में चौथे स्थान पर रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 9:13 PM
an image

You Gov ने साल 2021 के सबसे लोकप्रिय लोगों की लिस्ट जारी की है. जिसमें 8 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जलवा कायम है. सर्वे के अनुसार सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सबसे अधिक प्रशंसित व्यक्तियों में सूची में ओवरऑल 12वें स्थान पर शामिल किया गया है. जबकि स्पोर्ट्स स्टारों की सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में ओवरऑल 18वें स्थान पर रहे. वहीं स्पोर्ट्स सूची में चौथे स्थान पर रहे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है. उन्हें दुनिया भर में फॉलो किया जाता है.

जबकि विराट कोहली भी काफी चर्चा में रहते हैं. फिलहाल विराट कोहली कप्तानी विवाद के कारण काफी चर्चा में हैं. उन्हें टी20 टीम के साथ-साथ वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया है.

विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान

विराट कोहली को पहले भी इस सर्वे में शामिल किया गया था और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. लेकिन मौजूदा साल में कोहली की लोकप्रियता में दो स्थान का नुकसान हुआ है. कोहली इससे पहले 16वें स्थान पर थे, जबकि ओवरऑल में इस साल 18वें स्थान पर रहे. इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहली बार हुए शामिल.

दूसरी ओर स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को दो स्थान और लियोनेल मेस्सी को 4 स्थान का फायदा हुआ है. रोनाल्डो 6ठे नंबर से छलांग लगाकर ओवरऑल में चौथो नंबर पर पहुंचे, तो मेस्सी ने चार स्थानों की लंबी छलांग लगायी है. गौरतलब है कि इस साल यह सर्वे 39 देशों के 42,000 से अधिक लोगों के बीच किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version