युजवेंद्र चहल को आ रही है धौनी की याद, सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर लिख डाली ये भावुक बात

धौनी वर्ल्ड कप के बाद से दूर हैं तो ऐसे में स्पिनर युजवेंद्र चहल को उनकी खासा याद आ रही है.

By Sameer Oraon | May 3, 2020 6:23 PM
an image

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी विपक्षी खेमों को क्रिकेट के मैदान पर खासा परेशान करती है, जब तक महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट के मैदान पर थे तब तक उनकी सलाह दोनों गेंदबाजों को खासा लाभ पहुंचाता था लेकिन फिलहाल धौनी वर्ल्ड कप के बाद से दूर हैं तो ऐसे में स्पिनर युजवेंद्र चहल को उनकी खासा याद आ रही है.

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम में उनके साथ ली गयी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि विकेट के पीछे से महान खिलाड़ी की ओर से मुझे तिल्ली बुलाना मिस कर रहा हूं. उनके इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने भी दिल का इमोजी लगाकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आपको बता दें कि धौनी सभी खिलाड़ियों को विकेट के पीछे उनके निक नेम से बुलाते हैं इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ही किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि धौनी ने मेरा निक नेम को पॉपुलर किया था.

बहरहाल चहल के इस पोस्ट पर यूजर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विक्रम सेटी नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई अपने बारे में कुछ अच्छी कहानीयां साझा करें और कृपया एक विकेट की साजिश रचें! हमारे लिए एक अच्छी सीख होगी. आप और माही भाई साथ में रहते हैं, इस कारण आपका नाम दिग्गज Yuziii उर्फ ​​Tilli हो जाएगा.

गौरतलब है कि चहल ने धौनी को कितना मिस कर रहे हैं इसका खुलसा एक और पोस्ट में किया था. उन्होंने बीसीसीआई की एक वीडियो में एक खाली सीट को दिखाते हुए कह रहे थे कि ये माही भाई की सीट है जिसमें अब कोई नहीं बैठता है.

हाल ही में उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव ने कहा था कि जब वो विकेट के पीछे होते हैं तो उनका काम 50 प्रतिशत आसान हो जाता है. वो फील्डिंग सेट कर देते हैं, चहल ने 52 वनडे में 5.07 की इकॉनमी रेट से 91 विकेट लिए हैं. 42 रन पर 6 विकेट उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है. वहीं, टी20 में उन्होंने 42 मैच में 55 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में उनके नाम 84 मैच में 100 विकेट हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version