एक पारी में 8 जीवनदान! डेवोन कोनवे ने 17 महीने बाद जड़ी फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

ZIM vs SA T20I: तीन देशों की टी20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने डेवोन कोनवे की नाबाद 59 रन की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 37 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराया. कोनवे को पारी के दौरान कई जीवनदान मिले, जिनका फायदा उठाकर उन्होंने टीम को आसान जीत दिलाई.

By Anant Narayan Shukla | July 19, 2025 7:08 AM
an image

ZIM vs SA T20I: तीन देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को शानदार अंदाज में आठ विकेट से हराकर दमदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे की नाबाद अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन ने कीवियों को आसान जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने मिले कई जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाते हुए नाबाद 59 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने रविवार को जिम्बाब्वे को 37 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात दी.

जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जा रहे इस मैच में मैट हेनरी की अगुवाई में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जिम्बाब्वे को 7 विकेट पर 120 रन पर रोक दिया. जिम्बाबावे की ओर से ओपनर वेस्ली मधवेरे ने सबसे ज्यादा 36 रनों का यौगदान दिया, जबकि उनके साथी ब्रायन बेनेट ने 21 रन बनाए. इसके बाद जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी बिखर गई और टीम की रनगति धीमी पड़ती चली गई. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट  हेनरी ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए.

एक आसान से लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कोनवे ने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्हें कम से कम आठ बार जीवनदान मिले. एक रन के स्कोर पर उनका कैच छूटा फिर वह जब 34 रन पर थे तब रन आउट से बचे और पगबाधा की करीबी अपील उनके पक्ष में रही. इसके अलावा उनके कई शॉट हवा में लहराने के बाद क्षेत्ररक्षकों से दूर गिरे. कोनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17 महीने में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. कोनवे ने रचिन रविंद्र (19 गेंद में 30 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन और डेरिल मिचेल (19 गेंद में नाबाद 26 रन) के साथ 58 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

न्यूजीलैंड ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 21 रन से हराया था. अब सीरीज का अगला मैच साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 20 जुलाई को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में जिम्बाब्वे को हरा चुका है, इसलिए जिम्बाब्वे को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है, तो उसे जीत हासिल करनी ही होगी. 

सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के इस रिकॉर्ड पर है केएल राहुल की नजर, 11 रन दूर

IND vs ENG: ड्यूक्स गेंद की होगी समीक्षा, आलोचना के बाद हरकत में आई निर्माता कंपनी

ICC के जुर्माने पर क्या बोलीं प्रतीका रावल, इंग्लैंड की खिलाड़ी को कंधा मारने का था आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version