डी गुकेश : शतरंज का नया बादशाह, इतिहास रचने के बाद फफक-फफक कर रोने लगे, वीडियो
FIDE World Championship: भारत के डी गुकेश (D. Gukesh) ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. चीन के डिंग लिरेन को हराकर वे दुनिया के सबसे युवा शतरंज चैंपियन बन गए हैं. मैच जीतने के बाद गुकेश काफी भावुक हो गए.
By Anant Narayan Shukla | December 12, 2024 8:32 PM
FIDE World Championship: भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया है. वे सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले विश्व के पहले चैंपियन बन गए हैं. वे भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी है, जिन्होंने विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब जीता है. उनसे पहले विश्वनाथन आनंद ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
डोम्माराजू गुकेश ने डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर यह खिताब जीता. 13वीं बाजी तक यह मुकाबला बराबरी पर था. दोनों का स्कोर 6.5-6.5 पर था. डिंग लिरेन ने इस मैच को टाई ब्रेकर तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन गुकेश ने 5 घंटे तक चले मुकाबले को जीत ही लिया.
The emotional moment that 18-year-old Gukesh Dommaraju became the 18th world chess champion 🥲🏆 pic.twitter.com/jRIZrYeyCF
मैच को जीतने के बाद गुकेश भावुक हो गए. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. भारत के विश्वनाथन आनंद 2000-02 व 2007-2013 तक वर्ल्ड चैंपियन थे. क्लासिकल मैच में लिरेन को हराकर गुकेश ने 11 साल बाद अपने तथा भारत के नाम यह उपलब्धि फिर जोड़ दी है.