Divya Deshmukh: भारत की महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख कितनी अमीर हैं, विश्व कप से मिला कितना इनाम

Divya Deshmukh: 19 साल की दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया में फिडे वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में अनुभवी कोनेरू हंपी को हराकर भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव हासिल किया. दिव्या को इस जीत के लिए करीब 43 लाख रुपये का इनाम मिला है और उनकी कुल नेटवर्थ अब लगभग 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

By Aditya Kumar Varshney | July 29, 2025 7:08 AM
an image

Divya Deshmukh: भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने देश का नाम एक बार फिर ऊंचा कर दिया है. 19 साल की दिव्या देशमुख ने भारतीय शतरंज जगत में नया अध्याय जोड़ते हुए फिडे वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. जॉर्जिया में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने अनुभवी कोनेरू हंपी को हराकर इतिहास रचा. इस जीत के साथ ही दिव्या ने न केवल विश्व चैंपियन का खिताब जीता, बल्कि स्वतः ही ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव भी प्राप्त किया. इनामी राशि और ख्याति के साथ उनकी नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ी है.

फाइनल मुकाबले में दिव्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और हंपी को पीछे छोड़ते हुए खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दिव्या को करीब 43 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है, जबकि उपविजेता हंपी को लगभग 30 लाख रुपये मिले.

दिव्या देशमुख का जन्म 2 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने महज 5 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. 2012 में उन्होंने अंडर-7 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

इसके बाद दिव्या ने लगातार सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ीं. वह 2021 में भारत की 21वीं महिला ग्रैंडमास्टर बनीं और 2023 में इंटरनेशनल मास्टर (IM) की उपाधि प्राप्त की.

2024 में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन

वर्ष 2024 दिव्या के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने इस साल विश्व जूनियर अंडर-20 चैंपियनशिप जीतने के साथ-साथ लंदन में आयोजित टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप में विश्व नंबर-1 हो यि फान को हराकर दुनिया भर का ध्यान खींचा. और अब, फिडे वुमेंस वर्ल्ड कप जीतकर वह इस साल की सबसे बड़ी भारतीय शतरंज उपलब्धि का हिस्सा बन गई हैं.

दिव्या का अब तक का करियर

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version