लगातार पांचवीं हार, एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को बेल्जियम ने 1-5 से दी शिकस्त

FIH Pro League India vs Belgium: भारतीय महिला हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग में खराब प्रदर्शन जारी है. शनिवार को एंटवर्प (बेल्जियम) में खेले गए मुकाबले में टीम को मेजबान बेल्जियम के हाथों 1-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यूरोपीय चरण में यह भारत की लगातार पांचवीं हार रही, इससे पहले टीम लंदन में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से दो-दो मुकाबले हार चुकी है.

By Anant Narayan Shukla | June 22, 2025 8:12 AM
an image

FIH Pro League India vs Belgium: भारतीय महिला हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग में लचर प्रदर्शन एंटवर्प (बेल्जियम) में शनिवार को भी जारी रहा जब टीम को बेल्जियम के खिलाफ 1-5 की करारी हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट के यूरोपीय चरण में यह भारतीय टीम की लगातार पांचवीं हार है. टीम ने इससे पहले लंदन में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेन्टीना के खिलाफ दो-दो मैच गंवाए.

शनिवार को दीपिका (छठे मिनट) ने भारत को बढ़त दिलाई लेकिन मध्यांतर के बाद बेल्जियम की टीम पूरी तरह हावी रही और हेलेन ब्रेसेर (37वें और 55वें), लूसी ब्रेन (41वें मिनट), एंब्रे बेलेंगहीन (54वें मिनट) और चार्लोट एंगलबर्ग (58वें मिनट) के गोल की बदौलत आसान जीत दर्ज करने में सफल रही. बेल्जियम ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय सर्कल में बार-बार हमले करके शुरुआती दबदबा बनाया लेकिन मेहमान टीम ने अच्छा बचाव किया.

मेजबान टीम को पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का पहला गोल करने का मौका मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव किया. भारतीय टीम ने इसके बाद वापसी की. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और और दीपिका ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. दीपिका ने छठे मिनट में बेल्जियम की गोलकीपर एलेना सोटगियू के पैरों के बीच से गेंद को निकालकर गोल किया.

बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाया और नतीजतन उसे 19वें और 21वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों ही मौकों पर भारतीय रक्षा पंक्ति ने हमलों को नाकाम कर दिया. कप्तान सलीमा टेटे ने 23वें मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर गोल नहीं हो सका.

भारत को मध्यांतर के बाद एकमात्र अच्छा मौका चौथे पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन टीम इसे भी गोल में नहीं बदल सकी. दूसरे हाफ में बेल्जियम की टीम पूरी तरह छाई रही. भारत की रक्षात्मक रुख अपनाने की रणनीति भारी पड़ी. बेल्जियम को 37वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से अंतिम को हेलेन ने गोल में बदला और अपनी टीम को बराबरी दिलाई.

बेल्जियम को इसके बाद लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले. टीम के 11वें पेनल्टी कॉर्नर को सविता ने रोका लेकिन रिबाउंड होकर आई गेंद को लूसी ने गोल में डालकर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया. एक मिनट बाद बेल्जियम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इस पर गोल नहीं कर सकी. एंब्रे, हेलेन और चार्लोट ने इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर बेल्जियम की 5-1 से जीत सुनिश्चित की.

भारतीय टीम रविवार को बेल्जियम से दोबारा भिड़ेगी.

बुमराह की एक गलती ने इंग्लैंड को दे दी राहत, कहीं मुश्किल में न पड़ जाए टीम इंडिया

अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा

जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version