ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Hockey India: हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है, जिसमें सलीमा टेटे को कप्तान बनाया गया है. टीम भारत 26 अप्रैल से 4 मई तक पर्थ में 5 मैच खेलेगी, जिसमें शुरुआती दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए से होंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | April 14, 2025 6:20 PM
an image

Hockey India: हॉकी इंडिया ने सोमवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की है. यह दौरा 26 अप्रैल से 4 मई तक पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें भारत पांच मैच खेलेगा. शुरुआती दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होंगे, इसके बाद टीम तीन मैच सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेगी.

इस दौरे पर टीम की कप्तानी मिडफील्ड की धाकड़ खिलाड़ी सलीमा टेटे को सौंपी गई है जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी. यह दौरा जून में होने वाले FIH प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है.

26 सदस्यी टीम का हुआ ऐलान

गोलकीपिंग की ज़िम्मेदारी अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खरिबम संभालेंगी. डिफेंस में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुषिला चानू, सुजाता कुजुर, सुमन देवी थोउडम, ज्योति, अजमीना कुजुर और साक्षी राणा शामिल हैं. मिडफील्ड की कमान कप्तान सलीमा टेटे के हाथों में होगी, जिन्हें वैष्णवी फड़के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसिआमी का साथ मिलेगा.

फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, दीपिका, रुतुजा ददासो पिसल, मुमताज़ खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेनग और ब्यूटी दुंगदुंग को जगह दी गई है. इस दौरे में ज्योति सिंह, सुजाता कुजुर, अजमीना कुजुर, पूजा यादव और महिमा टेटे जैसी पांच युवा खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है, और वे अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा,”यह ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए अपने कौशल और रणनीतियों को टॉप स्तर पर परखने का एक महत्वपूर्ण मौका है. हमने अनुभव और युवा ऊर्जा के संतुलन के साथ टीम चुनी है.”

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में बंसी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना दुंडुंग, लालथांथ्लुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला, खाइदम शिलैमा चानू (मिडफील्डर), दीपी मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) का नाम शामिल है.

हरेंद्र सिंह ने अंत में कहा, “हम फिटनेस, निर्णय क्षमता और मानसिक मजबूती जैसे क्षेत्रों को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ी दबाव की स्थिति में भी संयम बनाए रख सकें और प्रतियोगी बने रहें. हमारी कोशिश होगी कि हम वही जज़्बा दिखाएं जो हाल ही में प्रो लीग में देखा गया था.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version