Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, भारत के लिए रचा इतिहास

Ind vs Pak: कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंड्या पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इस सफलता के बदौलत हार्दिक ने एक कीर्तिमान रच दिया है.

By Shashank Baranwal | February 23, 2025 5:54 PM
an image

Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की. कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंड्या पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इस सफलता के बदौलत हार्दिक ने एक कीर्तिमान रच दिया है. वह आईसीसी लिमिटेड टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अब भारत की जीत पक्की, महामुकाबले से पहले लकी चार्म जसप्रीत बुमराह पहुंचे दुबई

हार्दिक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने बाबर आजम और सऊद शकील का विकेट गिराया. जिसके बाद पंड्या ICC लिमिटेड टूर्नामेंट (WC + T20WC + CT) में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 15 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम दर्ज हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 12 विकेट चटकाए हैं.

ICC लिमिटेड टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • हार्दिक पंड्या vs पाकिस्तान- 15 विकेट
  • मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड- 12 विकेट
  • रवींद्र जडेजा vs वेस्टइंडीज- 11 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह vs अफगानिस्तान- 10 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह vs बांग्लादेश- 10 विकेट
  • हरभजन सिंह vs इंग्लैंड- 10 विकेट
  • रवींद्र जडेजा vs साउथ अफ्रीका- 10 विकेट
  • आशीष नेहरा vs पाकिस्तान- 10 विकेट

IND vs PAK: भारत पाक मैच से पहले कश्मीर का माहौल, किसकी जीत की कामना कर रहे घाटी वाले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version