यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अब भारत की जीत पक्की, महामुकाबले से पहले लकी चार्म जसप्रीत बुमराह पहुंचे दुबई
हार्दिक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने बाबर आजम और सऊद शकील का विकेट गिराया. जिसके बाद पंड्या ICC लिमिटेड टूर्नामेंट (WC + T20WC + CT) में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 15 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम दर्ज हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 12 विकेट चटकाए हैं.
ICC लिमिटेड टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- हार्दिक पंड्या vs पाकिस्तान- 15 विकेट
- मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड- 12 विकेट
- रवींद्र जडेजा vs वेस्टइंडीज- 11 विकेट
- जसप्रीत बुमराह vs अफगानिस्तान- 10 विकेट
- जसप्रीत बुमराह vs बांग्लादेश- 10 विकेट
- हरभजन सिंह vs इंग्लैंड- 10 विकेट
- रवींद्र जडेजा vs साउथ अफ्रीका- 10 विकेट
- आशीष नेहरा vs पाकिस्तान- 10 विकेट
IND vs PAK: भारत पाक मैच से पहले कश्मीर का माहौल, किसकी जीत की कामना कर रहे घाटी वाले?