पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है

Kush Maini won Formula 2 Race: भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए यह ऐतिहासिक लम्हा रहा जब बेंगलुरु के कुश मैनी ने मोनाको में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस जीत ली. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने और इस रेस में पहली बार भारत का राष्ट्रगान गूंजा. DAMS लुकास ऑयल टीम की ओर से मैनी ने शुरुआत से अंत तक शानदार प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम किया.

By Anant Narayan Shukla | May 26, 2025 9:00 AM
an image

Kush Maini won Formula 2 Race: भारतीय खेल की दुनिया अब प्रगति की राह पर है. सुनहरे अध्यायों में लिखी हॉकी और क्रिकेट की इबारतें ओलंपिक से होते हुए अब एक ऐसे खेल में आ पहुंची हैं, जिसमें किसी भारतीय ने पहली बार खिताब जीता. भारतीय मोटरस्पोर्ट ने शनिवार को गर्व का एक ऐतिहासिक पल देखा, जब बंगलुरु के कुश मैनी ने मोनाको में फॉर्मूला 2 रेस जीतकर इतिहास रच दिया. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बन गए हैं और इस खेल में पहली बार भारत का राष्ट्रगान भी बजा. DAMS लुकास ऑयल टीम की ओर से रेसिंग कर रहे मैनी ने मोनाको की आइकॉनिक सड़कों पर ‘स्प्रिंट रेस’ में शुरुआत से अंत तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली F2 जीत हासिल की.

यह जीत न केवल मैनी की पहली फॉर्मूला 2 जीत थी, बल्कि मौजूदा सीजन का उनका पहला पोडियम फिनिश भी था और वह भी इतने प्रतिष्ठित स्थान पर. ‘रिवर्स ग्रिड नियम’ की वजह से, मैनी को पोल पोजिशन से शुरुआत का मौका मिला (क्योंकि उन्होंने फीचर रेस के लिए 10वां स्थान क्वालिफाई किया था). BWT अल्पाइन F1 टीम के रिजर्व ड्राइवर मैनी ने बेहतरीन शुरुआत की और 30 कठिन लैप्स में खुद को शांत और केंद्रित बनाए रखा. कुश की यह जीत भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के इतिहास में मील का पत्थर मानी जा रही है.

जीत के बाद मोनाको में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान

जैसे ही कुश ने पहला स्थान हासिल किया, मोनाको के रेस ट्रैक पर भारतीय राष्ट्रगान गूंज उठा. यह एक ऐसा दृश्य जिसने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया. रेस के बाद कुश ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह एक सपना सच होने जैसा है. DAMS टीम और उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और साथ दिया.”

समर्थन और सराहना

कुश की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें देश और विदेश से बधाइयां मिलीं. रवि शास्त्री ने कहा कि कुश के साथ पोडियम पर भारतीय राष्ट्रगान सुनना बहुत बढ़िया था. हर भारतीय F1 प्रशंसक को जिस इंजेक्शन की ज़रूरत थी, वह यही था. शाबाश कुश. यह तो बस शुरुआत है.

भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं. पिट लेन में भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम सिंघानिया को 24 वर्षीय मैनी के साथ जश्न मनाते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघानिया की कंपनी जेके रेसिंग और टीवीएस रेसिंग शुरुआत से ही कुश मैनी को समर्थन देती आई हैं.

चुनौतीपूर्ण जीत के बाद अगला लक्ष्य उससे भी बड़ा

यह रेस न केवल तकनीकी रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, बल्कि विश्व की सबसे कठिन और ग्लैमरस रेसों में से भी एक है. मोनाको का ट्रैक बेहद संकरा होता है, जहां ओवरटेक करना लगभग नामुमकिन होता है और हर गलती भारी पड़ सकती है. ऐसे में कुश की यह जीत उनकी ड्राइविंग स्किल और रणनीतिक सूझबूझ का परिचय देती है. 2025 के F2 सीजन की मुश्किल शुरुआत के बाद यह जीत उनके लिए बहुत जरूरी आत्मविश्वास लेकर आई है. अब मैनी की नजरें रविवार को होने वाली फीचर रेस पर होंगी और वह अगले हफ्ते बार्सिलोना में भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे.

शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मशार

भारत बिना नहीं चला पाकिस्तान क्रिकेट, PSL 2025 फाइनल में हुआ ऐसा, मन मसोसकर रह गए पड़ोसी

गजब! PSL फाइनल में टॉस से मात्र 10 मिनट पहले इंग्लैंड से आया खिलाड़ी, हीरो बन टीम को दिला दी जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version