लॉकडाउन में क्रिकेट खेलने पहुंचे मनोज तिवारी, सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर उड़ाई धज्जियां

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और हरियाणा के क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलने पहुंच गए.

By Sameer Oraon | May 25, 2020 4:41 PM
feature

भले ही भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी अभ्यास के लिए नहीं निकले हैं लेकिन हमारे देश के नेता जरूर इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. दरअसल दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी हरियाणा के सोनीपत स्थित क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलने पहुंच गए. बता दें कि हरियाणा सरकार ने ये कानून बनाया है कि आम इंसान और खिलाड़ी भी स्टेडियम खेलने जा सकते हैं लेकिन वहां पर किसी भी तरह की भीड़ भाड़ नहीं होनी चाहिए.

लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. वहां पर खेल के दौरान काफी भीड़ जुटी थी. यहां तक कि इस बीजेपी संसद ने प्रधानमंत्री के द्वारा अपील की गयी सोशल डिस्टेंसिंग की भी जम कर धज्जियां उड़ाई. उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था. हालांकि उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने मास्क पहना था लेकिन मैदान पर सभी लोग दूर दूर ही रहते हैं इस वजह से मैंने खेलते वक्त मास्क हटा लिया था.

उन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए कानून की दुहाई देते हुए कहा कि सरकार ने बिना दर्शक क्रिकेट खेलने अनुमति दे दी है और वैसे भी क्रिकेट तो सोशल डिस्टेंसिंग का गेम है. सवालों के घेरे में आने के बाद सोनीपत के डीएम का कहना है कि स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी गयी है लेकिन उसके लिए भी कुछ कानून बनाए गए हैं जिसका पालन करना जरूरी है. मुझे मैच के बारे में कुछ भी पता नहीं है. इस बारे में पता लगाया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version