Mohammed Shami ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी,बोले- अगर आपमें हिम्मत है..

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने आखिरकार अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से जुड़ी अफवाहों पर टिप्पणी की है.

By Anmol Bhardwaj | July 20, 2024 2:28 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने आखिरकार अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से जुड़ी अफवाहों पर सफाई दी है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी और सानिया शादी करने वाले हैं और ऑनलाइन कुछ गलत तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.

Mohammed Shami ने दिया करारा जवाब

हाल ही में यूट्यूब पर शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में शमी से इन अफवाहों के बारे में पूछा गया और उन्होंने ऑनलाइन ऐसी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया. तेज गेंदबाज ने लोगों से सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने से बचने को कहा और यहां तक ​​कहा कि हालांकि इस तरह के मीम्स मनोरंजन तो कर सकते हैं, लेकिन ये नुकसानदेह भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पेश आने और ऐसी बेबुनियाद खबरें फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं.’

‘अजीब ही है और है क्या उसमे? जबरदस्ती किया है पर क्या करें? फाेन खोलो तो अपना ही फोटो दिखाता है. लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा- किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसा. मैं मानता हूं कि मिम्स आपके मजाक के लिए हैं लेकिन किसी के जीवन से संबंधित होते हैं. तो आपको सोच समझ कर मिम्स बनाना चाहिए’

लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा – अगर आपमें हिम्मत है कि आप किसी वेरीफाइड पेज से ये सारी बातें कह सकें, तो मैं जवाब दूंगा. सफलता पाने की कोशिश करो, लोगों की मदद करो और खुद को उन्नत करो, तब मुझे विश्वास होगा कि तुम एक अच्छे इंसान हो,” शमी ने कहा.

Also Read: Mohammed Shami ने 2019 विश्व कप में कोहली-शास्त्री की रणनीति पर उठाए सवाल

‘पिछले कुछ हफ्ते किसी सपने से कम नहीं’- कप्तान बनने के बाद Suryakumar Yadav का पहला रिएक्शन

मोहम्मद शमी के जवाब से उनके और सानिया मिर्जा के बारे में फैली सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. उनके स्पष्ट और सीधे जवाब ने न केवल अटकलों को दूर किया बल्कि उनकी और सानिया दोनों की प्रतिष्ठा का भी बचाव किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version