Neeraj Chopra Lieutenant Colonel Salary: भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है. आज भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है. नीरज ने 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज के कैरियर में यह एक बाधा थी, जिसे उन्होंने अब पार कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि डायमंड लीग के दोहा चरण में लंबा दांव मारने वाले नीरज शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. इससे पहले नीरज भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे. टेरिटोरियल आर्मी के तहत उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है, जो देश के सर्वोच्च खिलाड़ियों को सम्मान देने की एक पहल मानी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें