38 साल के जोकोविच की शुरुआत खराब रही और उन्होंने बेहद एकतरफा पहला सेट गंवा दिया. जोकोविच ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई. चौथे सेट में डि मिनोर ने एक बार फिर दबदबा बनाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने आखिरी पांच गेम और अंतिम 15 में से 14 अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.
फेडेरर भी बने जीत के गवाह
आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी जोकोविच के इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में मौजूद थे. यह जोकोविच की विंबलडन में 101वीं जीत है. हाल ही में उन्होंने यहां 100 जीत का आंकड़ा छुआ था. अब वे आठवें विंबलडन खिताब की ओर अग्रसर हैं और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब हैं.
फ्लावियो कोबोली से होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
आठवें विंबलडन और रिकॉर्ड में सुधार करने वाले 25वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अगले दौर में इटली के 22वें वरीय खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे. कोबोली ने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-7, 7-6 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई. जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.
RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट
‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड