India vs England Hockey World Cup Highlights: इंग्लैंड को भारतीय टीम ने दी कड़ी टक्कर, ड्रॉ रहा मैच

India vs England Hockey World Cup 2023 Live: FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. मैच के दौरान इंग्लैंड को 8 और भारत को 3 पनेल्टी कॉर्नर मिले, पर टीमें इसका फायदा नहीं उठा सकीं और मैच ड्रा पर खत्म हुआ. बता दें कि भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी.

By Sanjeet Kumar | January 15, 2023 9:16 PM
an image

मुख्य बातें

India vs England Hockey World Cup 2023 Live: FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. मैच के दौरान इंग्लैंड को 8 और भारत को 3 पनेल्टी कॉर्नर मिले, पर टीमें इसका फायदा नहीं उठा सकीं और मैच ड्रा पर खत्म हुआ. बता दें कि भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी.

लाइव अपडेट

भारत और इंग्लैंड बीच मुकाबला ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबला ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और एक भी गोल नहीं करने दिया. हालांकि, मैच के दौरान इंग्लैंड को 8 और भारत को 3 पनेल्टी कॉर्नर मिले, पर टीमें इसका फायदा नहीं उठा सकीं और मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

हाफ टाइम तक नहीं हुआ एक भी गोल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मुकाबले कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है. हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हुई. हालांकि, इंग्लैड को दूसरे क्वॉर्टर में 2 पनेल्टी क्रॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी.

पहले क्वॉर्टर में नहीं हुआ एक भी गोल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हॉकी मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी. हालांकि, इंग्लैंड को इस दौरान 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम ने एक भी गोल में तब्दील नहीं होने दिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ मुकाबला

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच आज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय टीम को एक और बड़ी जीत की उम्मीद होगी.

भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 7 मुकाबले इंग्लैंड के हिस्से आए हैं. दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

कहां देखें लाइव

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

इंग्लैंड से आसान नहीं होगी जीत

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 जनवरी) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे भिड़ेंगी. भारतीय टीम ने अपने ओपनिंग मैच में स्पेन को 2-0 से शिकस्त दी थी. वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. दोनों ही टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है. इनके पिछले मुकाबले भी बेहद टक्कर के रहे हैं. पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबले खेले गए. इनमें दो ड्रॉ रहे और एक मुकाबला भारत ने जीता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version