विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम भी मदद के लिए आई सामने, करेंगी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान

एमसी मेरीकोम ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में राज्यसभा की सांसद के तौर पर वह एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी.

By Sameer Oraon | March 30, 2020 3:51 PM
an image

छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में राज्यसभा की सांसद के तौर पर वह एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी. मेरीकोम का वेतन जिस बैंक में आता है, उन्होंने उस बैंक को लिखा है, ‘‘ कोविड-19 महामारी को देखते हुए मैं अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान करना चाहती हूं.

इसके लिए मेरे खाते से एक लाख रुपए काट लिए जायें.” राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की यह चैम्पियन खिलाड़ी 2016 में राज्यसभा की सांसद बनी थी. मणिपुर की इस खिलाड़ी ने हाल ही में तोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट कटाया था जिसे इस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया.

गौरतलब है कि आज ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी ये ऐलान किया हम लोग प्रधान मंत्री राहतकोष में सहायता राशि दान करेंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि हमलोग कितना दान करेंगे.

उससे पहले सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना ने भी जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए दान किए हैं, इसके साथ बजरंग पुनिया हिमा दास और पीवी सिंधु ने भी सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं, कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी दान देने की पेश कस की है.

पठान ब्रदर्स भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं और 4000 मास्क बांटे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version