Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहा केन विलियमसन का बल्ला, ध्वस्त हुआ 2237 दिनों का करिश्माई रिकॉर्ड
Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन से एक बेहतरीन पारी का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन का बल्ला खामोश रहा.
By Shashank Baranwal | February 19, 2025 9:49 PM
Pak vs NZ: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 321 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया. इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन से एक बेहतरीन पारी का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन का बल्ला खामोश रहा, जिसके बदौलत करीब 6 सालों से चला आ रहा है उनका एक खास रिकॉर्ड धराशायी हो गया.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन महज 2 गेंद खेल सके. इस दौरान वह 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे, जिसकी वजह से उनका एक शानदार रिकॉर्ड टूट गया. NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आज से करीब 6 साल पहले 5 जनवरी, 2019 को श्रीलंका के खिलाफ माउंट माउंगानुई में महज 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इस मुकाबले के बाद से वह लगातार दहाई के अंकों में रन बनाए हैं. लेकिन बुधवार को हुए मैच में सिंगल डिजिट पर आउट होकर करीब 2237 दिनों से चला रहा विलियमसन का करिश्माई रिकॉर्ड धराशायी हो गया.
After 2237 days, Kane Williamson finally has been dismissed for single digit in ODIs. pic.twitter.com/N3fPHVmjlW
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के दो खिलाड़ी 39 रन पर पहला विकेट गिरा था. इस दौरान सेकंड डाउन उतरे केन विलियमसन से एक शानदार पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन महज 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.