Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहा केन विलियमसन का बल्ला, ध्वस्त हुआ 2237 दिनों का करिश्माई रिकॉर्ड

Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन से एक बेहतरीन पारी का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन का बल्ला खामोश रहा.

By Shashank Baranwal | February 19, 2025 9:49 PM
an image

Pak vs NZ: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 321 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया. इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन से एक बेहतरीन पारी का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन का बल्ला खामोश रहा, जिसके बदौलत करीब 6 सालों से चला आ रहा है उनका एक खास रिकॉर्ड धराशायी हो गया.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy में इन 5 टीमों के खिलाफ अजेय है भारतीय क्रिकेट टीम, हर बार चटाई विपक्ष को धूल

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 का पहला शतक विल यंग के नाम, टॉम लैथम ने भी जड़े 118 रन

ध्वस्त हुआ विलियमसन का करिश्माई रिकॉर्ड

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन महज 2 गेंद खेल सके. इस दौरान वह 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे, जिसकी वजह से उनका एक शानदार रिकॉर्ड टूट गया. NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आज से करीब 6 साल पहले 5 जनवरी, 2019 को  श्रीलंका के खिलाफ माउंट माउंगानुई में महज 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इस मुकाबले के बाद से वह लगातार दहाई के अंकों में रन बनाए हैं. लेकिन बुधवार को हुए मैच में सिंगल डिजिट पर आउट होकर करीब 2237 दिनों से चला रहा विलियमसन का करिश्माई रिकॉर्ड धराशायी हो गया.

बेहतरीन पारी खेलने की थी उम्मीद

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के दो खिलाड़ी 39 रन पर पहला विकेट गिरा था. इस दौरान सेकंड डाउन उतरे केन विलियमसन से एक शानदार पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन महज 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहले ओवर में ही स्टार ओपनर हुआ चोटिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version