एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए पाकिस्तान अधर में, सरकार से नहीं मिली है मंजूरी

Hockey Asia Cup: पाकिस्तान हॉकी अधिकारियों को भारत में होने वाले एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए अब तक सरकारी मंजूरी नहीं मिली है. हालांकि भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान टीमों को इन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने से नहीं रोका जाएगा.

By Anant Narayan Shukla | July 4, 2025 9:11 AM
an image

Hockey Asia Cup: पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले हॉकी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. भारत के खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान की हॉकी टीमों को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप और उसके बाद होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि उन्हें बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से रोकने का कोई भी कदम ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा.

एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर तक जबकि जूनियर विश्व कप का आयोजन चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा. पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने भारत में टीमें भेजने की मंजूरी के लिए पीएसबी से आधिकारिक रूप से पूछा है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पीएसबी ने इस आधिकारिक पूछताछ को संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया है और उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है. ’’

पीएसबी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने भी स्पष्ट किया, ‘‘जब तक सरकार किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत में टीमें भेजने की अपनी नीति नहीं बताती, तब तक भागीदारी अनिश्चित है.’’ शहजाद ने पुष्टि की कि पीएसबी को पीएचएफ का अनुरोध प्राप्त हुआ है और इसे अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय को भेज दिया गया है जिसने इस पर अंतिम फैसले के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेज दिया है. इसलिये अभी अंतिम फैसले का इंतजार है.

इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र

सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया

टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा बैडलक! 587 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी, कैसे जीतेगा भारत?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version