किस-किस का पैसा डकार कर बैठा है पाकिस्तान, अब मलेशिया हॉकी ने लगाया बड़ा आरोप

Pakistan News: मलेशिया हॉकी महासंघ ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर के बकाये का भुगतान नहीं करने के कारण पाकिस्तान को वार्षिक अजलान शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PKF) के एक सूत्र ने कहा कि जोहर संघ ने पीएचएफ को आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें अक्टूबर 2023 में टीम के साथ मलेशिया गए पीएचएफ अधिकारियों और उनके परिवारों के आवास, यात्रा और अन्य खर्चों के लिए भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में सख्त लहजे में बताया गया है.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2025 8:54 PM
an image

Pakistan News: पाकिस्तान अजलान शाह कप के पिछले संस्करण में दूसरे नंबर पर रहा था. फिर भी मलेशिया हॉकी महासंघ (MHF) ने इस देश को इस साल होने वाले अजलान कप के लिए न्यौता नहीं भेजा है. कारण बड़ा ही शर्मनाक है. पाकिस्तान ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर के बकाये का भुगतान नहीं किया है, इस वजह से इस बाद उसे इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया गया है. मलेशियाई आयोजक इस बात से काफी नाराज हैं. एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीएचएफ के अधिकारी एमएचएफ के साथ मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक फैसला आ जाएगा. Pakistan did not pay the outstanding money not invited for Azlan Shah Cup

डिफेंडिंग चैंपियन जापान भी नहीं हो रहा शामिल

पीएचएफ के एक सूत्र ने बताया, ‘पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलान शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए, जिसके कारण पीएचएफ एमएचएफ के कर्ज में डूब गया.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कुछ वर्षों में हॉकी के क्षेत्र में बहुत मजबूत संबंध बने हैं और इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए. इस बीच, पिछली चैंपियन जापान अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण अजलान शाह कप में भाग नहीं ले पाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि दोनों फाइनलिस्ट टीमें इस सीजन में नहीं खेल पाएंगी.

पीएचएफ के अधिकारियों ने डूबाया पैसा

पाकिस्तान की टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी तो पीएचएफ के कुछ अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ गए थे. सूत्र ने आगे कहा, ‘टीम के ठहरने और अन्य खर्चों का वहन आयोजकों को उठाना था, लेकिन पीएचएफ के अधिकारियों को बता दिया गया था कि उन्हें अपने सभी खर्च खुद ही उठाने होंगे. ये अधिकारी भी उसी आलीशान होटल में रुके थे जहां टीमें ठहरी हुई थीं. इसमें पीएचएफ के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे.’ जोहर संघ ने पहले ही इस मुद्दे को मलेशिया महासंघ के समक्ष उठाया है और धमकी दी है कि अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे इस मामले को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के सामने ले जाएंगे. सूत्र ने कहा, ‘पीएचएफ के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी टीम इस मामले को लेकर परेशानी में है, क्योंकि महासंघ पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उन्हें पीएचएफ के पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए इन खर्चों के बारे में जानकारी नहीं थी.’

भारत ने 5 बार जीता है यह खिताब

सुल्तान अजलान शाह कप की शुरुआत 1983 में हुई थी, तब से इसका आयोजन हर दूसरे साल किया जाता है. हालांकि 1998 से यह वार्षिक आयोजन बन गया. इस टूर्नामेंट का नाम मलेशिया के नौवें सम्राट के नाम पर रखा गया है, जिन्हें हॉकी बहुत पसंद थी. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 10 बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि भारत पांच खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने अब तक तीन बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है. सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक इपोह में होना है.

पाकिस्तान का आर्थिक संकट

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि जनवरी 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 27.5 प्रतिशत बढ़ जाएगा, जो लगभग 50 वर्षों में सबसे अधिक है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के आंकड़ों से पता चला है कि सरकार वाणिज्यिक बैंकों से उधार ले रही है. 1 जुलाई, 2023 से 5 अप्रैल, 2024 तक रिकॉर्ड 5.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गया. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है क्योंकि इससे होने वाले राजस्व का इस्तेमाल घरेलू कर्ज और ब्याज चुकाने में किया जाता है.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: RCB से हार के बाद ठेके पर पहुंच गए RR के CEO, गम भुलाने के लिए शराब का सहारा!

दिनेश कार्तिक की किस बात पर विराट कोहली ने हाथ जोड़कर मांग ली माफी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version