Paris Paralympics 2024: आज भारत की झोली में आ सकते हैं 6 पदक, देखें शेड्यूल
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज दूसरा दिन है. भारतीय एथलीटों ने (29 अगस्त) को कई सारे खेलों में भाग लिया था. पैरालंपिक 2024 का पहल दिओं भारतीयों के लिए काफी अच्छा रहा. अब आज दूसरे दिन भी भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे. आज भारत की झोली में छह पदक आने की उम्मीद है.
By Vaibhaw Vikram | August 30, 2024 8:01 AM
Paris Paralympics 2024 का आज दूसरा दिन है. भारतीय एथलीटों ने (29 अगस्त) को कई सारे खेलों में भाग लिया था. पैरालंपिक 2024 का पहल दिओं भारतीयों के लिए काफी अच्छा रहा. अब आज दूसरे दिन भी भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे. आज भारत की झोली में छह पदक आने की उम्मीद है. भारत की झोली में आज पांच स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक आ सकते हैं. पैरा एथलेटिक्स में कर्मज्योति वुमेंस और साक्षी कसाना डिस्कस थ्रो के फाइनल मैच में भाग लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा प्रीति पाल विमेंस 100 मीटर टी35 के फाइनल के लिए मैदान पर होंगी. बाकी पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग में अगर भारतीय एथलीट्स ने क्वालीफाई किया तो फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं. इसके अलावा कांस्य पदक का मैच भी क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.