शुभमन गिल की नेट वर्थ और कमाई
ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग ₹32 करोड़ है. यह संपत्ति उन्होंने क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निवेश से बनाई है। उनका नाम अब उन क्रिकेटरों में शुमार होने लगा है जो मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपनी पहचान पक्की कर रहे हैं.
जीते हैं आलीशान जीवनशैली
पंजाब के फजिल्का में जन्मे गिल अब फिरोजपुर जिले में एक आलीशान घर में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके घर की तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि वह कितनी लग्ज़री लाइफ जीते हैं। इसके अलावा, भारत के अन्य हिस्सों में भी उनकी प्रॉपर्टीज़ होने की खबरें हैं.
कारों का रखते हैं शौक
गिल को महंगी गाड़ियों का भी खास शौक है. उन्होंने रेंज रोवर वेलार** कार खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग ₹89 लाख रुपये है. इसके अलावा, उन्हें महिंद्रा थार गिफ्ट में भी मिली थी.
सैलरी और कमाई
आईपीएल 2025 में गिल की सैलरी ₹8 करोड़ रुपये है और अब तक वे इस लीग से ₹23 करोड़ से ज्यादा कमा चुके हैं. साथ ही, वह बीसीसीआई की ग्रेड-A अनुबंध सूची में शामिल हैं, जिसमें उनकी सालाना सैलरी ₹5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के विज्ञापन में भी नजर आते हैं, जिससे उनकी कमाई में और इज़ाफा होता है.