Wimbledon 2024: बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejcikova) ने शनिवार को प्रतिष्ठित सेंटर कोर्ट पर विंबलडन के महिला एकल फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी (Jasmine Paolini) को 6-2-, 2-6, 6-4 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ, क्रेजिकोवा ओपन एरा में वीनस रोजवाटर डिश जीतने वाली चौथी चेक खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले उनकी मेंटर जना नोवोत्ना, पेट्रा क्वितोवा और पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा ने यह खिताब जीता है. विजेता का फैसला तीसरे और आखिरी सेट में हुआ. कड़े मुकाबले में क्रेजिकोवा ने जीत दर्ज की. यह क्रेजिकोवा का पहला विंबलडन खिताब है.
संबंधित खबर
और खबरें