दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 12 लाख की लूट, शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल 

Siwan: जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी की है. घटना के बाद आसपास के इलाके के व्यापारियों में दहशत का मौहौल है. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | July 9, 2025 6:22 PM
an image

अरविंद कुमार सिंह/सिवान/बिहार: सिवान जिले से एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है. दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े प्रिंस ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

दुकान के मालिक ने क्या कहा ? 

ज्वेलरी दुकान के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे और बंदूक निकालकर सिर पर सटा दी. जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर वार किया और दुकान में फायरिंग कर दहशत फैला दी. डर के मारे वे पीछे हट गए, जिसके बाद अपराधी करीब 12 लाख रुपये के जेवरात समेट कर फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस 

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दुकानदार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार और सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. डीआईजी ने बताया कि मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Also read: कल्पनाओं के रंगों से सजी ‘अभिधा’, जहां हर पेंटिंग बयां कर रही एक अनोखी कहानी, कैनवास पर बच्चों ने भरे कल्पनाओं के रंग

एसपी ने क्या कहा ? 

एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है. पीड़ित दुकानदार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. इस दुस्साहसिक वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version