Bihar: बिहार में अगले 9 महीनों में तैयार होगा 12 नया पुल, गांधी सेतु पर जाम से मिलेगी राहत
Bihar: बिहार में चुनावी साल में कई परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पटना मेट्रो का परिचालन भी इस साल 15 अगस्त से शुरू हो जायेगा. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन अप्रैल महीने में पीएम मोदी करेंगे. यहां 10 नए एंट्री गेट बनाये गए हैं. इसके अलावा 12 नए सड़क पुल का निर्माण कार्य भी पूरा किया जायेगा.
By Paritosh Shahi | April 1, 2025 2:02 PM
Bihar: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 12 महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे परियोजनाओं को अगले 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इनमें से एक प्रमुख परियोजना बनारस-औरंगाबाद 6 लेन हाईवे है, जो पिछले 15 वर्षों से बन रहा है, लेकिन भूमि अधिग्रहण और निर्माण में लगातार समस्याएं आ रही थीं, जिसके कारण यह अब तक पूरा नहीं हो सका. इसके अलावा 8.15 किलोमीटर लंबा मोकामा सेतु है जो नया 6 लेन पुल है. यह पुल जून तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे पटना के गांधी सेतु पर लगने वाली जाम से राहत मिल सकती है.
लोगों को होगी सुविधा
इन नई परियोजनाओं से न केवल पटना को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि बालू ट्रकों को उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, बिहटा-कोइलवर पुल और आरा-छपरा सेतु पर भी जाम की स्थिति में कमी आ सकती है.
NHAI द्वारा बिहार सरकार को सौंपे गए कार्य योजना के अनुसार, इन 12 परियोजनाओं की कुल लंबाई 596 किलोमीटर है और इनकी अनुमानित लागत 13,670 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं में से छह को अगले तीन महीने यानी जून तक और बाकी छह को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें पटना-गया-डोभी 4 लेन हाईवे भी शामिल है, जो राज्य में विकास की गति को तेज करेगा. इस वजह से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.