पटना के CNG वाहन चालकों को मिलेगी राहत, खुलेंगे 15 नए सीएनजी स्टेशन, जानिए कब और कहां
गेल इंडिया प्रतिदिन लगभग 80 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ कर रही है. लेकिन अधिकतर स्टेशन ऑफलाइन हैं, जिसके कारण ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. अधिकारियों का दावा है कि नये स्टेशन खुलने से स्टेशनों पर दबाव कम होगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:10 AM
सुबोध कुमार नंदन, पटना. पटना के सीएनजी के उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए गेल इंडिया इस साल के अंत तक 15 नए सीएनजी स्टेशन खोलेगी. वहीं, मार्च के अंत तक एसआर पेट्रो (फुलवारीशरीफ) भी शुरू हो जायेगा. इसका तकनीकी काम पूरा हो चुका है. जांच चल रही है. इसके अलावा अप्रैल माह के अंत तक विनायक विक्रम और श्री भगवान मनेर में कंप्रेशर का काम पूरा हो चुका है, लेकिन तकनीकी काम चल रहा है. केवल पेसो से प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार है.
प्रतिदिन लगभग 80 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ
इस वक्त गेल इंडिया प्रतिदिन लगभग 80 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ कर रही है. लेकिन अधिकतर स्टेशन ऑफलाइन हैं, जिसके कारण ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. अधिकारियों का दावा है कि नये स्टेशन खुलने से स्टेशनों पर दबाव कम होगा. इस वक्त पटना में सीएनजी की कीमत 94.04 रुपये प्रति किलो है.