बिहार के तीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खर्च होंगे 27 करोड़, बढ़ेगा रोजगार का अवसर

Bihar News: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत कुछ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का अपग्रेडेशन भी प्रस्तावित है. जिसके सम्बन्ध में जल्द निर्णय लिया जाएगा. यह कदम बिहार के औद्योगिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, जिससे स्थानीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 9:25 PM
an image

Bihar News: भारत सरकार ने बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब बिहार के तीन औद्योगिक क्षेत्रों का माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अपग्रेडेशन किया जायेगा. इस पर कुल 27.125 करोड़ खर्च किए जायेगे.

किसके सहयोग से होगा अपग्रेडेशन

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के सहयोग से माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमईएस-सीडीपी ) योजना के तहत तीन प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का अपग्रेडेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

इन ओद्योगिक क्षेत्रों का होगा अपग्रेडेशन

ओद्योगिक क्षेत्र – लागत

धर्मपुर, दरभंगा – 899 लाख
मुरलीगंज, मधेपुरा – 915 लाख
सहरसा – 898.50 लाख

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version