बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1118
पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 1118 हो गये. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
By Kaushal Kishor | May 16, 2020 6:31 PM
पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 1118 हो गये. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”बिहार में पहले 46 और फिर 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1118 हो चुकी है.” बिहार में शनिवार को मुजफ्फर में दो, शिवहर में एक, जहानाबाद में एक, पूर्णिया में 15, नवादा में नौ, वैशाली में तीन, पटना में एक, पूर्वी चंपारण में एक और मधुबनी में छह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 के कुल मामले 1118 हो गये हैं. इससे पहले आज ही जमुई में सात समस्तीपुर में एक, शेखपुरा में नौ, पटना में पांच, औरंगाबाद में दो, मुंगेर में एक, बांका में 18 और कटिहार में तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब इन संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
#BiharFightsCorona 1st update of the day.46 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1079.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection.this is the result of yesterday. pic.twitter.com/sEAzlMLiDh
इससे पहले पटना की एक युवती में संक्रमण की पुष्टि होते ही राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 100 हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, 26 वर्षीय एक युवती के संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही पटना जिले में संक्रमण का 100वां मामला सामने आया. मालूम हो कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें पटना के दो, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली और सीतामढ़ी जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं.
बिहार में 22 मार्च को सबसे पहले दो मामले सामने आये थे. उसके बाद संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे 19 अप्रैल तक यह आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर चुका था. वहीं, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ समेत दूसरे संसाधनों से प्रवासियों के बिहार आने के साथ ही संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, चार मई से 15 मई (सुबह 10 बजे) के बीच करीब 358 प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.