मुजफ्फरपुर में 16 साल की लड़की को लेकर 50 साल का मौलाना फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक 50 साल का मौलाना 16 साल की लड़की को लेकर फरार हो गया.

By Prashant Tiwari | December 29, 2024 7:36 PM
an image

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां मदरसा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक मौलाना ने शादी की नियत से अगवा कर लिया. पुलिस ने आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मौलाना का कहना है कि वह लड़की से निकाह कर चुका है. 

16 साल की लड़की को लेकर 50 साल का मौलाना फरार

पुलिस ने बताया कि मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां दो दिन पहले मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से कॉपी खरीदने की बात बताकर चौक की ओर निकली और फिर घर नहीं लौटी. जब काफी खोजबीन की गई तब पता चला कि उसे मदरसा के करीब 50 वर्षीय मौलाना के साथ जाते देखा गया है. मौलाना से परिजनों ने फोन पर बात करते हुए स्वीकार किया कि लड़की उसके साथ घर पर है. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लड़की के परिजनों ने इस मामले की प्राथमिकी मनियारी थाने में दर्ज कराई, जिसमें मौलाना पर शादी के नियत से लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

मौलाना का दावा खुद आई थी लड़की 

मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था. आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मौलाना ने दावा किया है कि लड़की खुद आई थी. उसने कहा कि उसकी मंशा अपहरण करने की नहीं थी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur के बियाडा में ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version