64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक निकलेगा. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है और 15 जुलाई तक इसे पूरा कर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिये जाने की उम्मीद है. वहीं, 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंत तक होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दिशा में आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यदि सरकार के द्वारा उनको सेंटर उपलब्ध करा दिया जायेगा, तो वे जुलाई के अंत तक परीक्षा ले लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें