67वीं BPSC की मुख्य परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

नगर निगम चुनाव के कारण 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा 29 के बजाय 30 दिसंबर से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 2:09 AM
an image

पटना: नगर निगम चुनाव के कारण 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा 29 के बजाय 30 दिसंबर से शुरू होगी. पटना में 19 जगह इसके सेंटर होंगे और इसमें करीब 11,700 छात्र शामिल होंगे. प्रवेश पत्र 24 दिसंबर से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

28 दिसंबर को पटना नगर निगम का चुनाव

नगर निगम चुनाव 28 दिसंबर को होने वाला चुनाव है. चूंकि बीपीएससी ने पटना में जिन 19 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें से अधिकतर को मतदान केंद्र के रुप में भी इस्तेमाल किया जायेगा. ऐसे में अगले दिन वहां सुबह 9:30 बजे से परीक्षा का संचालन मुश्किल होता. लिहाजा शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है.

एक घंटा पहले बंद हो जायेगा प्रवेश

67वीं पीटी की तरह ही मुख्य परीक्षा में भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरु होने से लगभग दो घंटा पहले शुरू हो जायेगा. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जोर देकर कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटा से पहले छात्रों को हर हाल में उपस्थित हो जाना पड़ेगा, क्योंकि एक घंटा पहले प्रवेश को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा .

सात जनवरी तक चलेगा परीक्षा

30 दिसंबर को दो पालियों मे सामान्य अध्ययन के दोनों पत्रों की परीक्षा होगी . इसमें पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी शनिवार 31 दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. सात जनवरी को दोपहर 12 से तीन बजे तक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version