Home Badi Khabar 69th BPSC Pre: डीएसपी और सीडीपीओ का कट ऑफ बढ़ा, जानिए पिछली परीक्षा की तुलना में हर कैटगरी का डिटेल

69th BPSC Pre: डीएसपी और सीडीपीओ का कट ऑफ बढ़ा, जानिए पिछली परीक्षा की तुलना में हर कैटगरी का डिटेल

0
69th BPSC Pre: डीएसपी और सीडीपीओ का कट ऑफ बढ़ा, जानिए पिछली परीक्षा की तुलना में हर कैटगरी का डिटेल

BPSC Cut Off : BPSC ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का कट ऑफ मार्क्स शुक्रवार को देर रात रिजल्ट के साथ जारी कर दिया. 68वीं पीटी के कट ऑफ मार्क्स की तुलना में इस पीटी का कट ऑफ मार्क्स लगभग स्थिर है लेकिन सीडीपीओ और डीएसपी के कट ऑफ मार्क्स में 11 अंकों का उछाल आया है. अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स 68वीं पीटी में 91 था. इसमें 69वीं में 0.67 फीसदी की बेहद मामूली वृद्धि हुई है.


69वीं की 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 

69वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में अनारक्षित महिला श्रेणी के लिए तो दोनों बार केवल 84 अंक कट ऑफ गया है. जबकि सीडीपीओ और डीएसपी के लिए अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स 102.67 और अनारक्षित श्रेणी की महिला में यह क्रमश: 99.33 और 91.67 तक गया है. इडब्ल्यूएस और एससी श्रेणी में भी बड़ी वृद्धि दिख रही है. हलांकि वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समकक्ष पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स नीचे गिरा है और अनारक्षित श्रेणी में यह 85.67 और अनारक्षित महिला श्रेणी में घटकर केवल 80 रह गयी है

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: BPSC ने पांच और शिक्षक अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरण, भेजा कारण बताओ नोटिस, जानिए वजह
नहीं गिरा कट ऑफ मार्क्स

68वीं पीटी में निगेटिव मार्किंग में गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे गये थे, जबकि एकीकृत 69वीं पीटी में 1/3 अंक काटे गये. इसको देखते हुए इस वर्ष कट ऑफ के नीचे जाने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही कि 68वीं परीक्षा में इ ऑप्शन भी होने के कारण एक प्रश्न के पांच विकल्प थे जबकि 69वीं एकीकृत परीक्षा में इ ऑप्शन समाप्त कर देने के कारण एक प्रश्न के केवल चार विकल्प मौजूद थे. इससे अनुमान के आधार पर उत्तर देने पर उत्तर के सही होने की संभाव्यता एकीकृत 69वीं पीटी में बढ़ गयी थी.

कट ऑफ मार्क्स

श्रेणी- 68वीं – 69वीं -वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी- सीडीपीओ-डीएसपी

  • अनारक्षित- 91.00-91.67-85.67-102.67-102.67

  • अनारक्षित महिला-84.00-84.00-80.00-99.33-91.67

  • इडब्ल्यूएस-87.25- 86.67-80.00-99.67-NA

  • इडब्ल्यूएस महिला-66.50-77.67-76.00-NA-NA

  • एससी- 79.25-75.00 -67.67-NA- 83.33

  • एससी महिला- 66.50-61.33-57.00-NA-NA

  • एसटी- 74.00-79.33-61.33-NA-NA

  • एसटी महिला-65.75-54.00-NA-NA-NA

  • इबीसी -86.50-84.67-74.33-NA-NA

  • इबीसी महिला- 76.75-74.67-69.67-NA-NA

  • बीसी – 87.75-88.67-80.67- 101.33-NA

  • बीसी महिला- 80.00-80.67-74.00-NA-NA

  • बीसीएल-78.75-77.33-71.00-NA-NA

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version