PM मोदी की कैबिनेट में बिहार से हैं 8 मंत्री, 9वीं की जल्द हो सकती है एंट्री
Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही बिहार को अपनी प्राथमिकतों में जगह दिया है. इस बात का अंदाजा उसी वक्त लग गया था जब उन्होंने अपने मंत्री परिषद में बिहार से आने वाले 8 नेताओं को मंत्री बनाया. वहीं, चर्चा है कि बिहार से आने वाले एक और नेता उनकी सरकार में मंत्री बनने वाले हैं.
By Prashant Tiwari | July 6, 2025 6:15 PM
Bihar: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून, 2024 को शपथ लिया था. उनके तीसरे कार्यकाल का पहला साल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि उनके तीसरे कार्यकाल में बिहार से कितने नेताओं ने उनके मंत्री के रूप में शपथ ली थी और इस साल मानसून सत्र से पहले होने वाले कैबिनेट विस्तार में बिहार से किस नेता की एंट्री उनके मंत्री परिषद में हो सकती है.
बिहार के इन 8 नेताओं ने ली थी मंत्री पद की शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 9 जून 2024 को शपथ लिया तो उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, राज भूषण निषाद और सतीश चंद्र दुबे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ लिया.
बिहार से ये नेता बन सकते हैं मंत्री
वहीं, बताया जा रहा है कि मोदी 3.0 के पहले विस्तार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का मंत्री बनना तय है. इसके पीछे बताया जा रहा है कि साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनकार बीजेपी कुशवाहा समाज के लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि बिहार में कुशवाहा जाति को सबसे अधिक वही प्राथमिकता और प्रतिनिधित्व देती है.
पहले भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा मोदी कैबिनेट में 2014 से 2018 तक मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. कुशवाहा ने 10 दिसंबर 2018 को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और एनडीए से भी नाता तोड़ लिया. हालांकि अब बिहार चुनाव से पहले उनकी मोदी कैबिनेट में वापसी तय है.