ठेकेदार से लेवी मांगने पर एक्शन, 8 गिरफ्तार
औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 7 मार्च को नवीनगर थाना क्षेत्र में उत्तर कोयल नहर परियोजना में काम कर रही कंपनी के ठेकेदार से हथियारबंद नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया था. 23 मार्च को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, और अब पांच और की गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार नक्सलियों में बल्ली राम, मिथिलेश यादव, नरेश राम, कृष्णा पाल, छोटू सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, लालू सिंह और छोटन कुमार शामिल हैं. इनमें से कुछ पहले भी नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
भारी मात्रा में हथियार और नक्सली दस्तावेज जब्त
पुलिस ने नक्सलियों के पास से चार लॉन्ग रेंज राइफल, एक थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, भाकपा (माओवादी) और झारखंड जनमुक्ति मोर्चा परिषद के लेटरहेड, लेवी मांगने की डायरी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
Also Read: पटना मर्डर खुलासा: हॉस्पिटल की HR से था डॉ. सुरभि के पति का अफेयर, पढ़िए ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ की पूरी कहानी
नक्सलियों ने कबूली संलिप्तता
एसपी अंबरीश राहुल के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने कई नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आगे की जांच जारी है और पुलिस नक्सली नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस ऑपरेशन में एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, एसएसबी पदाधिकारी शिवांक कुमार पांडेय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. औरंगाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.