PM Shree School: बिहार में खोले जायेंगे 836 पीएम श्री स्कूल, पढ़ सकेंगे 6-12 क्लास तक के बच्चे, जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी

PM Shree School in Bihar: केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना के तहत बिहार में 836 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. बच्चों के बेहतर कौशल विकास के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को लांच किया है.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 4:27 PM
feature

PM Shree School in Bihar: प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Shree) विद्यालय योजना के तहत बिहार के 836 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन शिक्षा विभाग ने किया है. अभी इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है. संबंधित विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों का चयन किया गया है उसके आसपास के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों और शिक्षकों का पीएम श्री स्कूल में विलय किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) इसकी कार्यवाही करेंगे.

विभाग ने क्या जानकारी दी

शिक्षा विभाग ने साफ किया कि अगर विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले हेडमास्टर तैनात होंगे तो उन्हें किसी दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही उस स्कूल के हेडमास्टर के पद को प्रत्यार्पित करने का प्रस्ताव डीईओ द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा. नियम के मुताबिक संबंधित मध्य विद्यालय के क्लास एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी स्कूल में रहेंगे और अलग से प्राथमिक विद्यालय के रूप में उनका संचालन किया जाएगा. फिर बाद में इन स्कूलों के लिए हेडमास्टर पद सृजित किए जाएंगे.

फिलहाल विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के चयनित 836 पीएम श्री स्कूलों की सूची भेज दी है. इसमें कहा गया कि कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पीएम श्री स्कूल के शिक्षक ही पढ़ाएंगे. अगर 6-8 क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की होती है तो 9, 10 और 11-12 के शिक्षक ही इन बच्चों को पढ़ाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीएम श्री स्कूल के बारे में जानिए

पीएम श्री का दर्जा मिलने के बाद इन स्कूलों में अनुशासन बढ़ाने पर जोड़ दिया जाता है. प्रत्येक बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल आना अनिवार्य होता है. साथ ही स्कूल के पुस्तकालय व प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित करना, पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पत्रिका, प्रतिदिन हिंदी -अंग्रेजी का एक-एक अखबार उपलब्ध कराना, सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री की व्यवस्था की जाती है.

इसे भी पढ़ें: पटना में फर्जी PRESS स्टीकर लगाकर नशे में धूत यूट्यूबर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version