नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में बिहार के मृतकों के हुई पहचान, हादसे में इन 9 लोगों की गई जान

New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में बिहार के 9 लोग समेत कुल 18 लोगों की जान चली गई. बिहार के मृतकों की पहचान हो गई है.

By Paritosh Shahi | February 16, 2025 11:25 AM
an image

New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे की ओर से इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में रेल मंत्री को पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस हादसे में बिहार के 9 लोगों की जान चली गई. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

भगदड़ में मारे गए मृतकों के नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), सारण की पूनम देवी (35), पटना की ललिता देवी (35), मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर के विजय साह (15), नीरज कुमार राय (12), नवादा की शांति देवी (40) और नवादा की पूजा कुमारी (8) की दुखद मौत हो गई.

भगदड़ को लेकर बिहार में राजनीति शुरू

इस भगदड़ को लेकर अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव सहित विपक्ष के नेता जहां इस भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष इस घटना को लेकर दुख प्रकट कर रहा है. पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मची भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. यह घटना बहुत दुखद है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.

तेजस्वी ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है.”

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘फालतू है कुंभ…’, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

क्या बोले एनडीए के नेता

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया है. इस दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सभी को सीख लेनी चाहिए.

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से जिन लोगों की मौत हुई है, उससे जदयू परिवार मर्माहत है. रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राजद नेता लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में कुंभ पर सियासत करने के बजाय यह सोचना चाहिए कि कैसे घायलों और मृतक के परिवारों को मदद कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish का ऐलान, नई दिल्ली स्टेशन हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version