Video: जब पांच बच्चों की मां को दुल्हन बनाकर लाया तीन बच्चों का पिता, फिर बीच सड़क पर दोनों सौतन में छिड़ा महासंग्राम

Bihar News: बिहार के सहरसा में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लिया. तीन बच्चों के पिता राजेश कामत को पांच बच्चों की मां से ऐसा प्यार हुआ कि उन्होंने चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन जब पहली पत्नी को इस रिश्ते की भनक लगी, तो मामला सड़क पर खुला और जमकर हंगामा हुआ.

By Abhinandan Pandey | March 24, 2025 7:15 AM
an image

Bihar News: बिहार के सहरसा में एक अनोखी प्रेम कहानी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां तीन बच्चों के पिता को ऐसा प्यार हुआ कि उन्होंने पांच बच्चों की मां से चोरी-छिपे शादी रचा ली. लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आया जब पहली पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया और सड़क पर ही महायुद्ध छिड़ गया.

इश्क ने मचाया हंगामा

राजेश कामत, जो पहले से तीन बच्चों के पिता हैं, को अपने ही इलाके की पांच बच्चों की मां रेखा देवी से प्यार हो गया. दोनों की आंखें चार हुईं, बातचीत बढ़ी और फिर रिश्ता शादी तक पहुंच गया. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन जैसे ही इस गुपचुप शादी का खुलासा हुआ, पहली पत्नी मीना देवी का गुस्सा फूट पड़ा.

सड़क पर जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई

मीना देवी को जब अपने पति की दूसरी शादी का पता चला, तो उन्होंने बिना देर किए अपने बच्चों के साथ पति का सामना करने का फैसला किया. मामला तब गर्माया जब राजेश कामत अपनी नई पत्नी रेखा देवी के साथ घर लौटा. मीना देवी ने पति को सरेआम रोक लिया और वहीं सवालों की बौछार कर दी. इसके बाद सड़क पर जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई.

देखते ही देखते सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के डिगा चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई. कोई वीडियो बनाने में व्यस्त हो गया, तो कोई इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी पर चर्चा करने लगा. पति ने पूछताछ में बताया कि “दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता हूं”. इस पूरे हंगामे के बीच, राजेश कामत ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों और सभी बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या समाज और कानून इस फैसले को मान्यता देगा?

Also Read: लोजपा नेता की हत्या और करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड था चुनमुन, पुजारी के पोता को पुलिस ने ऐसे किया ढेर

क्या कहती है पहली पत्नी?

राजेश कामत की पहली पत्नी मीना देवी इस शादी से पूरी तरह टूट चुकी हैं. उन्होंने कहा, “हमारे तीन बच्चे हैं, एक बेटी की शादी भी कर्ज लेकर कराई, लेकिन मेरे पति ने बिना सोचे-समझे दूसरी शादी कर ली. अब हमारा परिवार बिखरने की कगार पर है.”मीना देवी अपने पति और उनकी नई पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही हैं. दूसरी ओर, राजेश कामत अपने प्यार और परिवार को साथ रखने की बात कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version